बाराबंकी: PHC के चिकित्सकों के सहारे चल रहा CHC

बाराबंकी: PHC के चिकित्सकों के सहारे चल रहा CHC

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पर डॉक्टरों की कमी के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों के सहारे OPD का संचालन किया जा रहा है। जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सुविधा प्रभावित हो रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रथम सन्दर्भन इकाई पर वर्तमान समय में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ शुक्ला के अलावा डॉ. प्रियंक श्रीवास्तव, डॉ. उमंग वर्मा, डॉ. विश्वनाथ मधेशिया के अलावा महिला चिकित्सक डॉ. मोनिका की तैनाती है।

इनके बावजूद पिछले तीन दिनों से विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात डॉ. जयशंकर पांडे, डॉ. मोहम्मद आरिफ एवं आज मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थलवारा पर तैनात डॉ. राकेश वर्मा के ड्यूटी OPD और इमरजेंसी के लिए लगाई गई है। इस संबंध में वार्ता करने पर अधीक्षक डॉ. सौरभ शुक्ला ने बताया कि सर्जन डॉक्टर उमंग वर्मा को लगातार तीन दिन OPD और इमरजेंसी करने की वजह से ऑफ दिया गया है। इसके अलावा डॉ.विश्वनाथ मधेशिया छुट्टी पर तथा महिला चिकित्सक डॉ. मोनिका मेडिकल पर चल रही हैं। जिसके चलते अन्य चिकित्सकों की सेवाएं लेनी पड़ रही हैं।

ताजा समाचार

बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान
बरेली: एसआर स्कूल को नोटिस, चयनित बच्चों को प्रवेश देने से किया था मना
लखनऊ: पीएम आवास योजना के तहत घर दिलाने के लिए आये फोन तो हो जायें सावधान, ठगी का हो सकते हैं शिकार
बरेली: गेहूं खरीद के लक्ष्य में पिछड़ने पर आरएफसी ने लगाई फटकार, सिर्फ 11.35 प्रतिशत हुई खरीद
चुनाव के प्रत्येक चरण के बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े समय पर जारी करना महत्वपूर्ण: निर्वाचन आयोग
बरेली: दस लाख की रंगदारी न देने पर पिता-पुत्र का अपहरण, कोर्ट के आदेश पर FIR