Unnao News: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को सड़क पर अफसरों संग छात्र-छात्राएं उतरे...निकाली जागरूकता रैली

अफसरों के साथ छात्र-छात्राओं की संख्या देख लोग बोले अभूतपूर्व प्रदर्शन

Unnao News: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को सड़क पर अफसरों संग छात्र-छात्राएं उतरे...निकाली जागरूकता रैली

उन्नाव, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव (डीईओ) गौरांग राठी की अगुवायी में स्कूली छात्राओं ने शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में शिक्षिकाओं के नेतृत्व में अपने-अपने विद्यालयों के बैनर व जागरूकता नारे लिखी तख्तियां लेकर छात्रायें चल रही थीं। छात्राओं के गुजरने का देर तक सिलसिला जारी रहने पर सभी रैली को अभूतपूर्व बताते रहे।

बता दें मतदाता जागरूकता को लेकर डीईओ गौरांग ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली निकाल रही छात्राओं के हाथों में नारे लिखी तख्तियां देख हर कोई मतदाता जागरूकता को लेकर किये गये प्रयास की प्रशंसा करता दिखा। रैली में शामिल छात्राएं जागरूकता नारे लगाते हुये डीईओ सहित अन्य अधिकारियों का अनुसरण करते हुये गंतव्य की ओर बढ़ रहीं थी। 

रैली ओवरब्रिज तिराहा, आईबीपी चौराहा, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, बड़ा चौराहा, सदर बाजार, छोटा चौराहा, कालेज रोड मोड़ होते हुये अचलगंज तिराहा पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया। रैली में सीडीओ प्रेम कुमार मीना, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक विकास कुमार सिंह, एसडीएम सदर प्रज्ञा पांडेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Unnao: गांव में मक्खियों की भरमार, विरोध में ‘मतदान बहिष्कार’...ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म के बाहर प्रदर्शन कर की हटाए जाने की मांग