UP Board Result 2024: आज माता-पिता जीवित होते तो मुझे गले लगाकर बधाई देते...मेधावी छात्र का छलका दर्द

छात्र अर्पित सिंह के माता-पिता की कोरोना काल में हो गई थी मौत

UP Board Result 2024: आज माता-पिता जीवित होते तो मुझे गले लगाकर बधाई देते...मेधावी छात्र का छलका दर्द

कानपुर, अमृत विचार। आज माता-पिता जीवित होते तो वह परीक्षाफल देखकर खुशी से झूम उठते। मुझे प्यार से गले लगाते और मिठाई खिलाकर बधाई देते। लेकिन अफसोस वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। कोरोना से माता-पिता की मौत हो गई थी। यह शब्द ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र अर्पित सिंह के हैं। वह कॉलेज हॉस्टल में रहता है, कॉलेज ही पूरा खर्च वहन करता है।

कल्यानपुर निवासी अर्पित सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में 94.66 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। अच्छे अंक हासिल करने की खुशी तो अर्पित के चेहरे पर थी लेकिन इस खुशी में माता-पिता के शामिल नहीं होने का गम भी साफ नजर आ रहा था। अर्पित ने बताया कि वह ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में कक्षा आठ से अध्ययनरत हैं। 

वर्ष 2020 में कोरोना से पिता शंकर सिंह की मौत हो गई थी। उसके बाद मां निशा सिंह का ही सहारा बचा था, लेकिन वर्ष 2021 में फिर कोरोना आया तो उस दौरान मां निशा की भी मौत हो गई थी। इसके बाद अर्पित स्कूल पहुंचा तो कॉलेज की प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी और संरक्षक डॉ. आनंद सिंह ने छात्र अर्पित में जोश व जज्बा भरा। 

छात्र अर्पित सिंह ने गुरुओं से मिले ज्ञान और अपनी मेहनत व लगन के जरिए हाईस्कूल में 94.66 फीसदी अंक प्राप्त किए। अर्पित ने अपनी इस सफलता श्रेय शिक्षकों को दिया। कहा कि वह आगे चलकर इंजीनियरिंग करेंगे। कॉलेज के संरक्षक डॉ.आनंद सिंह व प्रधानाचार्य डॉ.पूजा अवस्थी का कहना है कि अर्पित ने अत्यंत विषम हालात में कड़ी मेहनत की और सफलता हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया। कॉलेज प्रशासन का उसे पूरा सहयोग रहता है।

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कौशाम्बी, बांदा और फतेहपुर के प्रत्याशियों के समर्थन में आज करेंगे जनसभा...सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
आगरा में नर्सिंग छात्रा ने की खुदकुशी,जांच में जुटी पुलिस
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में PM मोदी की सुरक्षा को चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात...दूसरे जनपदों से भी पहुंची पुलिस फोर्स
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे के आरोपी को लाया गया मुंबई, अदालत में किया जाएगा पेश 
दिल्ली पुलिस का एक्शन, अंधाधुंध फायरिंग करने वाले हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर
लखीमपुर खीरी: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप