अयोध्या: वित्तीय संकट में फंसे हैं बड़े सपनों वाले अमृत सरोवर.., साल भर में बना केवल एक

अयोध्या: वित्तीय संकट में फंसे हैं बड़े सपनों वाले अमृत सरोवर.., साल भर में बना केवल एक

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। सोहावल विकास खंड के 56 गांव पंचायतों में अमृत सरोवरों की खोदाई, सौंदर्यीकरण को लेकर वर्ष भर खूब शोर मचा। बड़ी गांव पंचायतों में शामिल रहे करीब 25 सरोवरों पर ग्राम प्रधानों ने  खोदाई शुरू कराई लेकिन इन्हें मूर्त रूप दे पाने में अब पसीना आने लगा है। 

कुछ को छोड़ कर ज्यादातर गांव पंचायतों में आधी अधूरी खोदाई कर कार्य बंद कर दिया गया। एक मात्र अमृत सरोवर हाजीपुर बरसेंडी तैयार हो पाया जिसका लोकार्पण मंत्री से कराकर विकास विभाग ने वाह वाही लूटी। बड़ी गांव पंचायतों में शामिल रौनाही, मंगलसी, आदर्श गांव पंचायत सनाहा, पिलखावा, तहसीनपुर, जैसे अनेक प्रधानों की भी हिम्मत जवाब दे गई और इनके यहां शुरू हुआ अमृत सरोवरों का निर्माण आधा अधूरा रह गया है। 

रौनाही के प्रधान प्रतिनिधि मेराज खान कहते हैं विकास विभाग का मानक गांव पंचायत को लेकर दोहरा मापदंड रहा है। कहीं कच्चा और पक्का दोनों तरह का काम दिया गया तो कहीं सिर्फ कच्चा काम और नाली पुलिया तक ही अमृत सरोवर सीमित रहे।

 मनरेगा से बनने वाले इन अमृत सरोवरों में लगे मजदूरों की मजदूरी समय से नहीं मिली। आज भी अनेक गांव पंचायत में अनेक मजदूर ऐसे हैं जिन्होंने काम किया लेकिन उन्हें मजदूरी अब तक नहीं मिल पाई है। 

धनाभाव के कारण इन सरोवरों का निर्माण रुक गया

सहायक विकास अधिकारी राजीव कुमार कहते हैं ब्लाक में केवल एक हाजीपुर का अमृत सरोवर तैयार हुआ है। जिसका लोकार्पण हो चुका है। शेष पर अभी रुक रुक कर काम चल रहा है। वित्तीय परेशानी प्रधानों के आड़े आ रही है। उन्होंने फिर दावा किया है कि शीघ्र सभी अमृत सरोवरों जल्द बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-Civil Services Day: मुख्यमंत्री योगी ने दी ‘सिविल सेवा दिवस’ की बधाई और शुभकामना