हरदोई: सरसों से लदा ट्रक पश्चिम बंगाल के रास्ते से हुआ गायब!

हरदोई: सरसों से लदा ट्रक पश्चिम बंगाल के रास्ते से हुआ गायब!

हरदोई, अमृत विचार। नवीन गल्ला मण्डी से 308 कुंटल 30 किलो सरसों से लाद ट्रक पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुआ ट्रक रास्ते से कहीं गायब हो गया। व्यापारी ने ट्रक ड्राइवर से लेकर उसके और ट्रांसपोर्ट मालिक से फोन पर जानकारी चाही। ट्रक मालिक और उसके ड्राइवर का मोबाइल स्विच ऑफ था,जबकि ट्रांसपोर्ट मालिक ने कोई सही जवाब नहीं दिया। व्यापारी ने साढ़े 17 लाख रुपये से अधिक कीमत की सरसों की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

बताया गया है कि कोतवाली ‌शहर के रेलवे गंज निवासी अतुल कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल नवीन गल्ला मण्डी में तिलहन,दलहन,चावल और खल का थोक व्यापार करता है। अतुल कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 2 अप्रैल को ट्रक नंबर-बीआर/44-जी/4643 पर 308 कुंटल 30 किलो सरसों जिसकी कीमत 17 लाख 45 हज़ार, 147 रुपये 57 पैसे होती थी, को पश्चिम बंगाल के शिकारपुर तूफान गंज के लिए रवाना किया था। लेकिन अभी तक ट्रक वहां की आयल फैक्ट्री तक नहीं पहुंचा। उसने पहले ट्रक ड्राइवर कामरान खां को फोन किया,तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था,उसके बाद ट्रक मालिक विनोद कुमार पुत्र रामबचन सिंह निवासी बक्सर बिहार को फोन किया तो उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। उसके बाद ट्रांसपोर्ट मालिक भूरा को फोन किया,तो उसने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। व्यापारी का कहना है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने उसकी तहरीर पर ड्राइवर कामरान खां,ट्रक मालिक विनोद कुमार और ट्रांसपोर्ट मालिक भूरा के खिलाफ धारा 407/420 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई धर्मेन्द्र चौधरी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:लखनऊ: एचटी लाइन की चपेट में आने से एलएलबी छात्र का कटा हाथ