बरेली: दोनों पैर व एक हाथ गवां चुकी छात्रा ने मां-बाप का नाम किया रोशन, इंटर की परीक्षा की पास 

बरेली: दोनों पैर व एक हाथ गवां चुकी छात्रा ने मां-बाप का नाम किया रोशन, इंटर की परीक्षा की पास 

सीबीगंज, अमृत विचार। कहते हैं कि जब हौसले बुलंद हो और इरादा पक्का हो तो मंजिल मिल ही जाती है। ऐसा ही कुछ छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों द्वारा ट्रेन के आगे फेंक देने पर अपने दोनों पैर व एक हाथ गवां चुकी इंटर की एक छात्रा ने कर दिखाया है। दोनों पैर और एक हाथ न होने के बावजूद भी उसने हार नहीं मानी और उसने इंटर की विज्ञान वर्ग से परीक्षा दी और 63.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

पिछले साल 10 अक्टूबर 2023 को सीबीगंज से कोचिंग पढ़कर अपने घर जा रही एक छात्रा को रास्ते में रोक कर शोहदे ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया था तो छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया था। इस घटना में छात्रा के दोनों पैर व एक हाथ कट गया था। मगर छात्रा ने इसके बावजूद भी हार नहीं मानी। जख्म सही होने के बाद वह इंटर की परीक्षा की तैयारी करने लगी और ठीक होने पर उसने इंटर की परीक्षा दी और 63.6 प्रतिशत अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने मां-बाप का नाम रोशन किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: तेज धूप से लोगों का बुरा हाल, सिर-मुंह ढक और छाता लेकर चलने को लोग मजबूर