बिहार वाया लखनऊ आनंद विहार के लिए चलेंगे समर स्पेशल ट्रेन, रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

बिहार वाया लखनऊ आनंद विहार के लिए चलेंगे समर स्पेशल ट्रेन, रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए  04033 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन मुजफ्फरपुर से संचालन करने का निर्णय लिया है। यहा स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 अप्रैल तक किया जाएगा। 

जानें किस स्टेशन पर कितने बजे मिलेगी ट्रेन 
04033 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी  मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे प्रस्थान कर मोतिपुर से 17.05 बजे, मेहसी से 17.24 बजे, चकिया से 17.35 बजे, पिपरा से 17.45 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 18.12 बजे, सगौली से 18.35 बजे, बेतिया से 18.55 बजे, नरकटियागंज से 19.40 बजे, हरिनगर से 20.00 बजे, बगहा से 20.25 बजे, सिसवा बाजार से 21.07 बजे, कप्तानगंज से 21.42 बजे, गोरखपुर से 22.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.17 बजे, लखनऊ से 04.10 बजे तथा मुरादाबाद से 08.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 13.00 बजे पहुंचेगी। 
इस गाड़ी के सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाये जायेंगे