अनंतनाग में आतंकियों ने की बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या
By Moazzam Beg
On
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को बिहार के एक मजदूर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजा शाह को नजदीक से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। यह घटना अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में हुई है जहां सात मई को तीसरे चरण में मतदान होना है।
ये भी पढे़ं- अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे गुलाम नबी आजाद, पार्टी अब इस नेता को चुनावी मैदान में उतारेगी