रामपुर: अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड मामले में नहीं हुई सुनवाई, अगली तारीख 18 अप्रैल पड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार: अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में  मंगलवार को सुनवाई  नहीं हो सकी।अब इस मामले में  18 अप्रैल को सुनवाई होगी।  इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है।

अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दो पैन कार्ड होने के आरोप में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं। दोनों जन्मप्रमाण पत्र मामले में दोनों सजा काट रहे हैं।

दो पैनकार्ड मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में सुनवाई चल रही है।  मंगलवार को अब्दुल्ला आजम खान के अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थना पत्र दिया। जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले में 18 अप्रैल को सुनवाई होगी। जबकि पासपोर्ट मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई होनी है

यह भी पढ़ें- रामपुर: भोट और मिलक में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

संबंधित समाचार