15 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन छह गैर सरकारी बैंक का किया गया था राष्ट्रीयकरण

15 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन छह गैर सरकारी बैंक का किया गया था राष्ट्रीयकरण

नई दिल्ली। इतिहास के पन्नों में 15 अप्रैल की तारीख बेहद खास है। भारत में 1980 में इसी तारीख को छह गैर-सरकारी बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया। 1994 में इसी दिन भारत ने 124 अन्य देशों के साथ जनरल एग्रीमेंट ऑफ ट्रेड एंड टैरिफ (जीएटीटी) पर हस्ताक्षर किए। 

देश दुनिया के इतिहास में 15 अप्रैल की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :- 

1658 : धरमत की लड़ाई में औरंगजेब ने राजा जसवत सिंह को हराया। सिंह को दारा शिकोह और शाहजहां ने औरंगजेब से लड़ाई करने के लिए भेजा था। 

1689 : फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1976: भारत ने 15 साल में पहली बार बीजिंग में अपना दूत भेजने की घोषणा की। 

1980: छह गैर-सरकारी बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया। इससे पहले भी कुछ बैंक इसी तरह राष्ट्रीयकृत किए गए थे। 

1981 : पाकिस्तान एयरवेज के अगवा बोईंग 720 विमान को दो सप्ताह की कोशिशों के बाद सीरिया में छुड़ा लिया गया। इस विमान और इसमें सवार 147 लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सरकार को जेल में बंद 54 लोगों को छोड़ना पड़ा। 

1994 : भारत ने 124 अन्य देशों के साथ जनरल एग्रीमेंट ऑफ ट्रेड एंड टैरिफ (जीएटीटी) पर हस्ताक्षर किए। 

2004 : फ्रांस के राष्ट्रपति जॉक शिराक ने उस कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके जरिए सरकारी स्कूलों में किसी भी तरह के धार्मिक चिह्न पहनने पर पाबंदी लगा दी गई। 

2010: भारत में निर्मित पहले क्रायोजेनिक रॉकेट जीएसएलवी-डी3 का प्रक्षेपण नाकाम।

ये भी पढ़ें- 14 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का हुआ था जन्म

ताजा समाचार

पीएम मोदी ने की स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले की कड़ी निंदा, 'एक्स' पर एक पोस्ट में कही ये बात...
लखीमपुर-खीरी: तीन लाख रुपए रखे थैले के गायब होने के मामले की रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू
तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, दो बसों और लॉरी की टक्कर में चार लोगों की मौत... 20 घायल
Bareilly News: 25 दुकानों के नाम परिवर्तन पॉलिसी में बदलाव का मामला पहुंचा कोर्ट, अब 22 मई को होगी सुनवाई
Bareilly News: कुतुबखाना पुल के नीचे अवैध कब्जे हटाकर वेंडिंग जोन विकसित करने का खाका तैयार
16 मई का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिकी वैज्ञानिक क्लोन किए इंसानी भ्रूण से स्टेम सेल निकालने में हुए थे सफल, जानें प्रमुख घटनाएं