Auraiya News: अग्निशमन सप्ताह का उद्घाटन: शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, जवानों के कार्यों की गई सराहना

औरैया में अग्निशमन सप्ताह का उद्घाटन

Auraiya News: अग्निशमन सप्ताह का उद्घाटन: शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, जवानों के कार्यों की गई सराहना

औरैया, अमृत विचार। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी दिबियापुर में अग्निशमन सप्ताह का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.पी. सिंह एडीएम औरैया,संजय बालियान एजीएम (ओ & एम) एनटीपीसी रहे। 

उन्होंने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की संयत्र में भूमिका व कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के शुरूआत में शहीद स्मारक पर अग्नि दुर्घटनाओं में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस वर्ष के थीम “आग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करे, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दे" पर आधारित बैनर का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर अग्निशमन शाखा प्रभारी ए.सी. राकेश कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि  14 अप्रैल 1944 को मुम्बई के विक्टोरिया डॉक यार्ड में एक मालवाहक जहाज एस.एस. फोर्ट स्टाइकिन जो कि ब्रिटेन से कराची होकर मुम्बई पहुंचा था। 

सामान्यतः इस तरह के जहाज को डॉक पर आने की अनुमति नहीं होती। द्वितीय विश्व युद्ध का समय था। किसी तरह उसे आने दिया गया, समय करीब शाम चार बजे जहाज में एक भीषण विस्फोट हुआ। जहाज 1318 टन टी.एन.टी. 8700 बेल्स रुई के बंडल, ज्वलनशील तेल के ड्रमों से लदा हुआ था। 

विस्फोट और उसके बाद लगी आग से जलपोत, डॉकयार्ड सुविधाओं और आसपास के आवासीय क्षेत्र में भारी तबाही हुई, जिसमें 68 से अधिक अग्निशमन कर्मी, लगभग 150 डॉकयार्ड कर्मी और अनगिनत नागरिक अपनी जान गंवा बैठे। इसके बाद भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष इस अमूल्य जीवन हानि तथा इसके बाद जो अग्निशमन कर्मी कर्तव्य निभाते हुए। शहीद हुए हैं। 

उनको याद करते हुए। 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस तथा उसके बाद के सप्ताह को अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। जो अग्निशमन कर्मी कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए हैं। उन शहीदों को आज के दिन याद करते हुए श्रद्धांजली देते है तथा सिर झुकाकर नमन करते।  

सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन क्लास का आयोजन किया जाएगा जिसमे अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जायेगा। संयत्र कर्मचारियों, सीआईएसएफ सुरक्षा शाखा, कैजुअल लेबर, केन्द्रीय विद्यालय, सैंट जोसेफ स्कूल, संजोस स्कूल के बच्चों तथा दिबियापुर थाना के कर्मचारियों के लिए भी आयोजित कराई जायेंगी।

आलोक नगर आवासीय महिलाओं हेतु अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव सम्बन्धित जानकारी का भी आयोजन किया जायेगा। समापन 20 अप्रैल को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।वहीं अंत में एडीएम एम.पी. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर एजीएम एचआर तन्मय दत्ता, उप कमांडेंट पी.आर. राय सहित सीआईएसएफ के अधिकारीगण व बल सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Auraiya Theft: शादी वाले घर में चोरों ने बोला धावा...लाखों का माल किया पार, जांच में जुटी पुलिस