रायबरेली: तीन ब्लॉक के पांच ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, रोका वेतन

रायबरेली: तीन ब्लॉक के पांच ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, रोका वेतन

रायबरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास कार्यों में शिथिलता बरतने पर तीन ब्लॉकों के पाँच ग्राम विकास अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण में उचित कारण न मिलने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी है। बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में बछरावां, जगतपुर व दीनशाह गौरा विकासखण्ड कर पाँच ग्राम विकास अधिकारियों को विकास कार्यों के लिए जो भी धन आवंटित किया गया था। उसे पूरा न खर्च कर पाने पर वेतन रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी लिया गया है। निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर विभागीय कार्यवाही की जा सकती है।
    
बछरावां विकासखण्ड के ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार शुक्ला को करनपुर के विकास कार्यों के लिए 20 लाख 51 हजार 422 रुपये आवंटित किया गया था, जिसमें 18 लाख 83 हजार 468 के ही कार्य कराए जा सके। एक लाख 67 हजार 954 रुपये अवशेष है। वही खैरहनी ग्राम सभा के लिए 9 लाख 82 हजार 464 रुपये आवंटित किए गए जिसमे 7 लाख 41 हजार 122 ही खर्च हुए 2 लाख 41 हजार 342 रुपये अवशेष है। 

वही विकासखण्ड जगतपुर के ग्राम विकास अधिकारी अमित सोनकर को सुदामापुर के लिए 42 लाख 85 हजार 475 रुपये की धनराशि आवंटित की गई थी जिसमें 42 लाख 77 हजार 564 के ही कार्य करवाये गए 7 हजार 911 अवशेष है। जगतपुर की ही ग्राम विकास अधिकारी अंजली पांडेय का भी हाल ऐसा ही रहा इनको जगतपुर ग्राम सभा के लिए 44 लाख 58 हजार 50 रुपये आवंटित किया गया था जिसमें 36 लाख 62 हजार 883 रुपये के कार्य करवाये जा सके 7 लाख 95 हजार 167 अवशेष है। 

वही दीनशाह गौरा विकासखण्ड में भी अलग-अलग दो गाँवों के ग्राम पंचायत अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दी गई है। गौरा हरदों के ग्राम विकास अधिकारी रामबरन यादव को विकास कार्यों के लिए 49 लाख 8 हजार 260 रुपये आवंटित किए गए जिसमें 38 लाख ही खर्च हुए लगभग 11 लाख अवशेष वापस हो गया वही जलालपुर धई के वीडीओ सुबोध मौर्य को 33 लाख 85 हजार 650 रुपये आवंटित कियागया था जिसमें लगभग 34 लाख ही व्यय हुआ। स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर विभागीय कार्यवाही की तलवार लटक रही है।

ये भी पढ़ें -Video: तेरहवीं संस्कार में खाना बनाते समय लगी आग, हजारों का सामान जलकर खाक

ताजा समाचार

Live UP Lok Sabha Elections 2024: अपर्णा यादव ने डाला वोट, कहा- भाजपा की कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं रहा 
Iran: 'दुख की घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है भारत', राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
Kanpur Accident: तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी...तीन की मौके पर मौत व दो घायल, परिजन रो-रोकर हुए बेहाल
Video: मतदान कर बोले सुधांशु त्रिवेदी-अबकी बार अपने ही गढ़ में हारेंगे राहुल और अखिलेश 
अल्पसंख्यकों के खिलाफ कभी नहीं बोला, लेकिन किसी को ‘खास नागरिक’ स्वीकार करने को तैयार नहीं: PM मोदी 
सुलतानपुर: डिवाइडर से टकरा पलटी कार, एक की मौत, पांच घायल