चैत्र नवरात्रि पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- 'मां आदिशक्ति की कृपा सभी पर बनी रहे'

चैत्र नवरात्रि पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- 'मां आदिशक्ति की कृपा सभी पर बनी रहे'

लखनऊ। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। 9 दिन मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होगी। मां के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में भक्त मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही घरों में भी लोग मां दुर्गा की स्थापना कर रहे हैं। बता दें कि चैत्र नवरात्रि का समापन 17 अप्रैल, रामनवमी के दिन पर होगा। नवरात्रि के पावन मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि की प्रार्थना है।

सीएम योगी सोशल साइट एक्स पर लिखा, आदिशक्ति, जगज्जननी माँ जगदम्बा की उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।माँ आदिशक्ति की कृपा सभी पर बनी रहे। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: चैत्र नवरात्र शुरू, देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, चहुंओर गूंज रहे जयकारे