संभल : हाईटेंशन लाइन से टच हुआ केबल तो जले उपकरण, मासूम झुलसी
संभल/कैलादेवी। अमृत विचार। कैलादेवी थाना क्षेत्र में संभल गवां मार्ग पर ग्रामीण के घर जा रहा बिजली का केबल टूटकर ट्रक में फंसकर हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। जिससे ग्रामीण के घर में रखे बिजली के उपकरणों में लगी आग की चपेट में आकर कमरे सो रही आठ माह की मासूम झुलस गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने संभल गवां मार्ग पर जाम लगा दिया।
थाना क्षेत्र में संभल गवां मार्ग पर स्थित गांव शकरपुर में रात तीन बजे संभल की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आकर केबिल टूटकर ट्रक में फंस गया और थोड़ी दूर आगे गुजर रही हाईटेंशन बिजली के तारों से केबिल टच हो गया। जिससे बंटी व संजय घर में हाईटेंशन करंट दौड़ गया। दो फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, चार पंखे इनवर्टर व बैटरी सहित अन्य उपकरणों में आग लग गई। अचानक से आंख खुलने पर नींद से जागे संजय ने शोर मचाया। इससे पहले कमरे में सो रही बंटी की आठ माह की बेटी कूलर में लगी आग की चपेट में आकर झुलस गई।
सूचना मिलने पर खेत से बंटी भी घर पहुंच गया और गांव के लोगों के साथ मिलकर ट्रक से केबिल टूटने की जानकारी होने पर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ग्रामीणों से जाम खुलवाया। जिससे संभल गवां मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। बंटी ने बताया कि गांव खिरनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ट्रक की पहचान की गई है।
ये भी पढ़ें :संभल : दादा-दादी ने डांटा तो कक्षा दो के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान, परिवार में कोहराम
