बरेली: 80 लाख से संवरेगी चयनित 15 पीएम श्री स्कूलों की सूरत, 25 दिनों में निर्माण कार्य कराना होगा पूरा

शौचालय, बाल वाटिका और कमरों का होगा निर्माण

बरेली: 80 लाख से संवरेगी चयनित 15 पीएम श्री स्कूलों की सूरत, 25 दिनों में निर्माण कार्य कराना होगा पूरा
डेमो

बरेली, अमृत विचार। चयनित 15 पीएम श्री स्कूलों को संवारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन स्कूलों में दिव्यांग शौचालय, बाल वाटिका और कमरों का निर्माण करीब 80 लाख रुपये से कराया जाएगा। शुरुआती चरण में सभी स्कूलों में निर्माण के लिए 25 फीसदी धनराशि विद्यालय प्रबंधन समिति के खातों में भेज दी गई है। निर्माण कार्य 25 दिनों में पूरा कराना होगा।

गत वर्ष जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में पीएमश्री योजना के तहत 15 स्कूलों का चयन हुआ था। इनमें रामगनर के तिगरा खानपुर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल, भुता के दंडिया नवाजिश अली और फतेहगंज ब्लॉक के खानपुर कंपोजिट स्कूल में 1.16 लाख रुपये से दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। जबकि मझगवां, भदपुरा, रामनगर, शेरगढ़, भुता, आलमपुर, फतेहगंज, फरीदपुर, भोजीपुरा, क्यारा, रिछा, बिथरी चैनपुर, बहेड़ी और नवाबगंज के चयनित पीएमश्री स्कूलों में करीब 46 लाख से बाल वाटिकाओं का निर्माण होगा।

नवाबगंज ब्लाक के स्कूल को छोड़ कर सभी चयनित स्कूलों में 31 लाख की लागत से कमरों का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में चयनित 14 स्कूलों को संवारा जाएगा। इस संबंध में बीएसए की ओर से संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की सूचना मांगी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: धूमधाम से निकली राजगद्दी शोभायात्रा , जगह जगह पुष्प वर्षा