Good news: एनएचएम कर्मचारियों काे मिलेगा दुर्घटना बीमा का लाभ

Good news: एनएचएम कर्मचारियों काे मिलेगा दुर्घटना बीमा का लाभ

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जनपद के संविदा कर्मचारियों को शासन की ओर से एक बड़ी राहत दी गई है। एक हजार से अधिक एनएचएम के संविदा कर्मचारियों का 30 लाख रुपये प्रति कर्मचारी का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी की ओर से जिले भर के 17 ब्लाकों में स्वास्थ्य कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। इनमें डाक्टर्स, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, जिला डेटा, जिला डेटा ऑपरेटर, ब्लाक कार्य क्रम प्रबंधक, स्टाफ नर्स,एलटी, सीएचओ , एएनएम, आदि अन्य पदों पर लोग काम कर रहे हैं। इन सबको इसका लाभ मिलेगा। इन स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार की ओर से वेतन को छोड़ कर अन्य कोई सुविधा नहीं दी जा रही थी। अब शासन की ओर से प्रति कर्मचारी को 30 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री शिशिर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीएमओ डा. जीएम शुक्ल ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, टेम्पो चालक समेत दो की मौत