जीत की हैट्रिक लगाने वाले KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा- हमने सोचा नहीं था कि इतने रन बनेंगे

जीत की हैट्रिक लगाने वाले KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा- हमने सोचा नहीं था कि इतने रन बनेंगे

विशाखापत्तनम। दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराने के साथ जीत की हैट्रिक लगाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी टीम 270 पार का स्कोर बना देगी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 272 रन बनाये और टूर्नामेंट के इतिहास के सर्वोच्च स्कोर की बराबरी से पांच रन से चूक गई। 

अय्यर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें लगा था कि 210 . 220 रन बनेंगे लेकिन 270 तो सोने पे सुहागा था। रघुवंशी ने पहली ही गेंद से बेखौफ बल्लेबाजी की । गेंदबाजों का भी प्रदर्शन शानदार रहा । वैभव अरोरा ने रन गंवाने के बाद जिस तरह वापसी करके विकेट लिये, हमें उसी तरह का प्रदर्शन चाहिये ।’’ 

वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा ,‘‘ यह हमारे गेंदबाजों का दिन नहीं था । बल्लेबाजों ने प्रयास किया और प्रयास करते हुए आल आउट होना प्रयास नहीं करने से बेहतर था ।’’ कुछ रिव्यू चूकने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिख रहा था । शायद स्क्रीन में कोई दिक्कत थी लेकिन कुछ चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं होता ।’’

ये भी पढे़ं- कोलकाता नाइट राइडर्स की तीसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराया 

 

ताजा समाचार

देहरादून: आठ डॉप्लर रडार, 195 सेंसर सहित एंबुलेंस और जेसीबी में लगाए जाएंगे जीपीएस
गोंडा: आग लगने से तीन घर जले, गृहस्थी समेत लाखों का नुकसान
Exclusive: उन्नाव में विश्वनाथ ने महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना में लगा दी पूरी कमाई...पत्नी सहित स्वयं भी हुए स्थापित
सपा को लगा बड़ा झटका: विधायक मनोज पांडेय हुए भाजपा में शामिल, अमित शाह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Exclusive: बंद होने के समय तकनीकी जांच होती तो अब तक चालू रहता गंगापुल...तीन साल से लाखों की आबादी जाम का झेल रही दंश
पीलीभीत: आइसक्रीम एजेंसी में लगी भीषण आग, 24 फ्रीजर, 18 ठेली समेत लाखों का नुकसान