आईआरसीटीसी का लखनऊ से हवाई टूर पैकेज,श्रीनगर,सोनमर्ग,पहलगाम,गुलमर्ग कर सकेंगे सैर
छह दिन की यात्रा, लखनऊ से जन्नत-ए-कश्मीर का पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ
By Mangal Singh
On

लखनऊ । इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन आईआरसीटीसी ने लखनऊ से कश्मीर के लिए हवाई टूर पैकेज लांच किया है। यह यात्रा पांच दिन और छह रात्रि की होगी । टूर पैकेज में पर्यटकों की लखनऊ से कश्मीर आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की जाएगी। यह टूर पैकेज 14 से 19 अप्रैल तक संचालित किया जायेगा।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक आईआरसीटीसी लखनऊ अजीत कुमार सिन्हा ने पैकेज के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि आईआरसीटीसी लखनऊ से श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम गुलमर्ग टूर पैकेज में श्रीनगर में चार-चिनार (फ्लोटिंग गार्डन), डल झील पर शिकारा की सवारी, शंकराचार्य मंदिर, सोनमर्ग में बर्फीले पहाड, गुलमर्ग में गोंडोला केबल कार (प्रत्यक्ष भुगतान के आधार पर), पहलगाम मे अवंतीपुर खंडहर के साथ अन्य प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों यानी बेताब घाटी, चंदनवारी,अरुघाटी का भ्रमण कराया जायेगा। जहां श्रीनगर में 3 रात्रि, पहलगाम में 1 रात्रि श्रीनगर के हाउस बोट में 1 रात्रि विश्राम रहेगा।
इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिये लखनऊ से श्रीनगर तथा वापसी की यात्रा की व्यवस्था सीधी फ्लाइट से की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने,आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों में ठहरने की व्यवस्था, खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी की ओर से कराया जायेगा । इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।
यह होगा हवाई टूर पैकेज ---
तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू 46700 प्रति व्यक्ति है।
दो व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू 48300 प्रति व्यक्ति है।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू 53750 प्रति व्यक्ति है।
प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू 36900 बेड सहित है।