पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 20, एसआईटी का गठन

पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 20, एसआईटी का गठन

चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बीच, भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इस मामले पर पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से तत्काल रिपोर्ट मांगी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पूरी घटना से आयोग को अवगत कराते हुए तत्काल प्रारंभिक रिपोर्ट और शनिवार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए पत्र लिखा था। इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। 

वहीं 11 लोगों का पटियाला के राजिंदरा अस्पताल और छह लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। संगरूर के सिविल सर्जन कृपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि इस घटना में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि दिड़बा और सुनाम ब्लॉक के गुजरां, टिब्बी रविदासपुरा और ढंडोली खुर्द गांवों से लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और आबकारी अधिनियम के तहत मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि पूरे मामले में साठगांठ का पता लगाने के सिलसिले में पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। 

एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी जांच की निगरानी करेगी। उप महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) हरचरण भुल्लर, संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज चहल और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे एसआईटी का हिस्सा होंगे। पुलिस ने कहा, “एसआईटी साजिश की तह तक जाएगी। इसमें शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

ये भी पढे़ं- CM केजरीवाल ने जेल से दिया संदेश, पत्नी ने पढ़कर सुनाया...जानें क्या कहा

 

 

ताजा समाचार

Kanpur: दुश्वारियों के जख्म पर सिर्फ मेट्रो का मलहम, शहर के प्रमुख बाजारों से जुड़े पांच नए स्टेशनों से उपलब्ध होगी यात्री सेवा
प्रयागराज में बड़ा हादसा: टॉवर गिरने से कई मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर
Kanpur में नए साल पर हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल: डीसीपी बोले- नशे की हालत में वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई
ओपी राजभर के वायरल वीडियो पर पार्टी ने दी सफाई, कहा- बदनाम करने के लिए बनाया गया फेक Video
Nitish Kumar Reddy story : एक मध्यमवर्गीय परिवार के बलिदान की मिसाल हैं नीतीश रेड्डी
कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने: कुतिया को दूध पिलाया तो महिला ने फोड़ा सिर, गाली-गलौज कर लाठी से पीटा