'खाकी' की घिनौनी करतूत!, गाजीपुर में पत्नी के अंतिम संस्कार से लौट रहे सीनियर एडवोकेट से SHO ने ली 2 लाख की रंगदारी

'खाकी' की घिनौनी करतूत!, गाजीपुर में पत्नी के अंतिम संस्कार से लौट रहे सीनियर एडवोकेट से SHO ने ली 2 लाख की रंगदारी

गाजीपुर। खाकी फिर दागदार हो गई है। इस बार आम जनता को नहीं बल्कि उसने सीधे सीनियर एडवोकेट से ही रंगदारी वसूल ली है और वो भी दो सौ पांच सौ नहीं बल्कि दो लाख की रंगदारी वसूली है। बता दें कि संतकबीरनगर के रहने वाले सीनियर वकील वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद घर लौट रहे थे। उनके साथ उनके बेटे, परिवार के लोग रिश्तेदार थे। 

गाजीपुर में टोल प्लाजा पर उनके साथ जो वारदात हुई और उसके बाद किस तरह से उनसे ऑफलाइन और ऑनलाइन वसूली हुई वो उनके द्वारा लिखाए FIR में दर्ज हो गई है जो बेहद ही खौफनाक है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ना केवल उन लोगों को पीटा बल्कि उनके पैसे छीने और ऑनलाइन लाखों रूपया ट्रांसफर कराया और टोल प्लाजा मैनेजर के साथ SHO ने मिलकर ये वारदात अंजाम दी। 

वहीं इतनी बड़ी वारदात के बाद भी गाजीपुर के एसपी ने अभी तक दोषी एसएचओ और टोल मैनेजर पर कोई कारर्वाई नहीं की है, ये ही नहीं बल्कि पुलिस के उच्च अधिकारियों ने गाजीपुर एसपी पर भी कोई एक्शन नहीं लिया है। 

एसएचओ अब तक न सस्पेंड हुआ है और न उसे गिरफ्तार किया गया। टोल प्लाजा मैनेजर को भी बचाया जा रहा है। आरोप है इस टोल प्लाजा के माध्यम से वसूली की कई वारदात हुई लेकिन मिलीभगत के चलते सीनियर पुलिस अफसरों ने घटनाओं को दबाया।

जानें क्या था मामला? 

सीनियर वकील जनार्दन चौबे ने बताया कि वो जब घर लौट रहे थे तब यहां टोल प्लाजा के पास ना केवल पुलिस वालों ने गाली-गलौज की बल्कि जबरन बस से उतारकर एम्बुलेन्स और पुलिस वाहन में बैठा लिया। यहां एम्बुलेन्स में लाठी डण्डा आदि रखा था। टोल प्लाजा के एनएच ओवरब्रिज से कटकर गाड़ी को सुनसान जगह रोका गया और पुलिस वालों की उपस्थिति में टोल मैनेजर व उनके तीन साथियों हम लोगों की तलाशी ली। 

बड़े बेटे की जेब से 45000 रुपए दूसरे बेटे के पास से 25,000 रुपए तीसरे बेटे से 20,000/- एवं पवन गुप्ता से 10,000/- तथा शिव कुमार से 2000/- कुल 1,02,000/- नगद के अलावा बड़े बेटे के गले का सोने का सीकड़ छीन ली। उसके बाद सबको 12:30 बजे रात थाना बिरनो पर ले आये। वहां थाना प्रभारी हितेश सिंह मौजूद था। उसने गाली देते हुए जेल भेजने की धमकी दी। हितेश सिंह ने कहा अगर पांच लाख और नहीं देते है तो गाजीपुर से इनकी लाश जाएगी। 

उन्होंने बताया की इस घटना से हमलोग काफी भयभीत हो गये। उन लोगों ने किसी शैलेश कुशवाहा के फोन पे नम्बर 9598902337 दिया और कहा इसी पर तत्काल पैसा मंगवाओं हम लोगों ने बहुत चिरौरी विनती करते हुए उक्त फोन पे नम्बर पर मेरे बेटे ने गांव के रामशबद से 55000/- रुपए मेरे भांजे अंकित मिश्रा के खाते से 46000/- रुपए तथा मेरे छोटे बेटे शैलेन्द्र कुमार ने 99000/- रुपए की रकम ऑनलाइन जमा कराई। इस प्रकार कुल रुपए 2,00,000 अन्तरण कराया। एफआईआर में एसएओ व टोल प्लाजा मैनेजर व स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है।

यह भी पढे़ं: बलिया: समाधान दिवस में अपनी मां के साथ पहुंचे युवक ने खुद पर किया चाकू से हमला, जानें वजह