Kanpur: गाड़ी चढ़ाने पर पिता-पुत्र समेत सात पर रिपोर्ट; महिला मित्र ने बताया प्रापर्टी विवाद, पुलिस बोली ये
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में भौती बाईपास के बीच प्रॉपर्टी के विवाद में पैसे के लेनदेन को लेकर एक महिला व पुरुष मित्र के ऊपर कार चढ़ाने के मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी अंकित त्रिपाठी उसके पिता नंद किशोर त्रिपाठी व छह से सात अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़, मारपीट, गालीगलौज, धमकी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं दूसरे आरोपी नंदकिशोर त्रिपाठी की तलाश में दबिशें दे रही है।
पनकी बी ब्लॉक निवासी महिला मित्र का आरोप था कि पनकी के अंकित त्रिपाठी व पिता नंदकिशोर त्रिपाठी साल भर पहले रतनपुर में एक कॉलोनी दिलाने के लिए ढाई लाख रुपये लिए थे। फ्री होल्ड न होने का बहाना बना कॉलोनी नहीं दी और न ही पैसे वापस किए। पैसे देने की बात करने को लेकर के गुरुवार की रात पिता पुत्र पीड़िता के घर आए थे लेनदेन का हिसाब के लिए फैक्ट्री चलने कहा था।
महिला ने आरोप लगाया था कि फैक्ट्री में मौजूद पहले से मौजूद आधा दर्जन लोगों ने पिता पुत्र के साथ मिलकर मारपीट और छेड़खानी शुरू कर दी उसके बाद पिता पुत्र दोनों ने अपनी कार में बैठा भौती स्थित लाकर कार से बाहर फेंक दिया और कार चढ़ा दी थी। जिससे कि उनके पुरुष मित्र की पैरों में फैक्चर व गंभीर चोटे आ गई थीं।
इस संबंध में पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि पीड़ित व आरोपी कई सालों से एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे साथ उठाना बैठा हुआ खाना पीना अक्सर होता था। आरोपी अंकित त्रिपाठी से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि घटना वाले दिन घायल पुरुष मित्र ने साथ चलकर पार्टी करने के लिए फोन किया था।
दोनों थे महिला मित्र के साथ, अंकित के गाल पर तमाचा जड़ दिया
पनकी पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि घायल पुरुष मित्र अपनी महिला मित्र और अंकित त्रिपाठी भी अपनी महिला मित्र के साथ भाटिया तिराहे पर मिले थे। पूछताछ में पता चला है कि चारों लोग एक कार में बैठकर देर रात शराब पीते रहे।
शराब की तलाश में यह भौती की तरफ गए इस बीच भौती के पास गाड़ी चलाने को लेकर के घायल पुरुष मित्र व अंकित त्रिपाठी के बीच में विवाद हुआ जिस पर पुरुष मित्र ने अंकित के गाल पर तमाचा जड़ दिया। महिला मित्र के सामने मार खाने के दौरान आग बबूला हो गए। इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस को बताया कि दोनों को कार से उतारने के बाद वह लोग अंकित के जाने के बाद सामने आ गए। जिस पर कार उन पर चढ़ गई। इसके बाद भी घटनास्थल के पास हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से फुटेज निकल जा रही है मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है।
वहीं महिला मित्र का कहना है कि वह एलएलबी कर रही है। पिता प्रॉपर्टी का काम करते हैं। वह लखनऊ की मूल निवासी है। महिला मित्र को वार्ड आठ के छह नंबर बेड पर भर्ती कराया गया है। वहीं पुरुष मित्र का कहना है कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है। उसकी सगाई हो चुकी है। 29 अप्रैल को शादी है, रविवार को उसकी जन्मदिन था। इस कारण दोस्त उससे मिलने हैलट पहुंचे थे।