लखनऊ: वीडियो डिलीट न करने पर छात्र को मारा चाकू, ट्रामा सेंटर में भर्ती
इंदिरानगर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

लखनऊ, अमृत विचार। इंदिरानगर थाने में एक पिता ने इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है वीडियो डिलीट न करने पर छात्र ने उनके बेटे के पेट पर चाकू से हमला कर दिया। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती बेटे की नाजुक बनी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक सुनील तिवारी के मुताबिक, मूलरूप से बस्ती जनपद के बाल्टरगंज थानाक्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी अनिल चौधरी ने तहरीर दी है। इसमें बताया कि बेटा अमन (17) मामा के घर पर रखकर गाजीपुर स्थित निजी स्कूल में इंटरमीडिएट में पढ़ता है।
3 जनवरी को स्कूल के छात्रों ने गोमतीनगर के रेस्टोरेंट में फेयरवेल पार्टी रखी थी। पार्टी में मौजूद इंटरमीडिएट के छात्र शोएब का झगड़ा बेटे के सहपाठी विकास से हो गया था। विकास के कहने पर बेटे ने शोएब का वीडियो बनाया था। शोएब आए दिन बेटे को वीडियो डिलीट करने के लिए धमकाता था।
आरोप है कि 7 मार्च को सेक्टर 12 पानी की टंकी पर शोएब ने बेटे को मिलने के लिए बुलाया। वहां शोएब ने जान से मारने की नियत से बेटे के पेट में चाकू घोंप दिया और भाग निकला। पुलिस ने बेटे को मरणासन्न हालत में केजीएयमू के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे एआई आधारित 600 सीसीटीवी, 75 से अधिक स्टेशनों पर शुरू हुआ लगाने का काम