बहराइच: अब ऑनलाइन आवेदन के बाद ही बनेगा मेडिकल फिटनेस, एप्लीकेशन नंबर उपलब्ध कराने पर आगे बढ़ेगी प्रक्रिया
अभी तक ऑफ लाइन ही बनाए जाते थे फिटनेस

बहराइच, अमृत विचार। जिले में अभी तक ऑफलाइन मेडिकल फिटनेस ही बनती थी। लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन के बाद नंबर से मेडिकल फिटनेस की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। ऑनलाइन आवेदन न करने वाले पत्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाएगा। इसके लिए नोटिस भी जारी की गई है।
प्रदेश सरकार की ओर से सभी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। उसी के तहत अब जिले में मेडिकल फिटनेस बनवाने लोगों को भी ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार गौतम ने बताया कि जिले में लोग हर काम के लिए ऑफलाइन आवेदन करते हैं। लेकिन अब सरकार के नियमों के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट के बाद मेडिकल फिटनेस भी ऑनलाइन बनेगी।
सीएमओ ने बताया कि मेडिकल फिटनेस बनवाने के लिए आवेदक को यूपी हेल्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के एप्लिकेशन नंबर को ऑफिस में उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद ही मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। बिना ऑनलाइन आवेदन के और एप्लीकेशन नंबर के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
सब कुछ होगा ऑनलाइन
केंद्र और प्रदेश सरकार ऑनलाइन सुविधाओं को आगे बढ़ा रही है। आगे जाने के लिए लोगों को सहयोग करने की जरूरत है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद मेडिकल फिटनेस के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी है। इसके लिए up.health.in पर आवेदन कर एप्लीकेशन नंबर उपलब्ध कराएं। समय से मेडिकल फिटनेस जारी होगा।
बृजेश सिंह डीईएचओ
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: अतिक्रमण हटाने निकली टीम से व्यापारियों ने की मारपीट, पिटाई से नाराज सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार