Bareilly News: तौकीर रजा के घर पर आज समन चस्पा करेगी पुलिस, कोर्ट ने 11 मार्च को पेश होने का दिया है आदेश

Bareilly News: तौकीर रजा के घर पर आज समन चस्पा करेगी पुलिस, कोर्ट ने 11 मार्च को पेश होने का दिया है आदेश

बरेली, अमृत विचार: शहर में 2010 में हुए दंगे के केस में मुख्य अभियुक्त करार दिए गए तौकीर रजा खां के घर पर पुलिस शनिवार को अदालत का समन चस्पा करने के साथ उनके परिजनों को भी सूचित करेगी। पुलिस दो बार तौकीर के घर जा चुकी है लेकिन उनके न मिलने के कारण समन तामील नहीं हो सका है।

तौकीर रजा के घरवालों ने उन्हें दिल्ली में होना बताया है। पहली बार पुलिस बुधवार और दूसरी बार बृहस्पतिवार को समन तामील कराने पहुंची थी, लेकिन दोनों बार उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। अदालत ने तौकीर को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है।

पुलिस ने इसके बाद शुक्रवार को तौकीर के घर पर समन चस्पा करने की बात कही थी लेकिन महाशिवरात्रि के कारण इसे शनिवार पर टाल दिया गया। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि पुलिस समन तामील कराने तौकीर के घर दो बार जा चुकी है। अब शनिवार को उनके घर पर समन चस्पा कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: मुफ्त बिजली के लिए चुकाना होगा पहले पुराना बकाया, सरकार ने किसानों को दिए ये 3 ऑप्शन

ताजा समाचार