गरमपानी: तल्ला बर्धो गांव से सटे जंगल में गुलदार का शव मिलने से हड़कंप

गरमपानी: तल्ला बर्धो गांव से सटे जंगल में गुलदार का शव मिलने से हड़कंप

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला बर्धो गांव से सटे जंगल में गुलदार का शव पड़े होने की सूचना से हड़कंप मच गया। गुलदार के आपसी संघर्ष में मौत हो जाने का अंदेशा है। वन विभाग की टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गनियाद्योली स्थित रेंज कार्यालय लेकर रवाना हो गई है।

गुलदार के शरीर में चोट के निशान भी है। शहीद बलवंत सिंह बर्धो - भुजान मोटर मार्ग पर स्थित तल्ला बर्धो गांव की कुछ महिलाएं गांव से सटे जंगल में मवेशियों के लिए चार पत्ती लेने रवाना हुई। जंगल में बरसाती नाले पर  गुलजार का शव पड़े होने से महिलाओं के होश उड़ गए।

महिलाएं उल्टे पैर गांव की ओर दौड़ पड़ी। जानकारी ग्रामीणों को भी दी गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरीश मेहरा ने भाजपा नेता दिलीप सिंह बोहरा को मामले की सूचना दी। साथ ही कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर जंगल की ओर रवाना हो गए। भाजपा नेता दिलीप सिंह बोहरा ने वन विभाग के गनियाद्योली स्थित रेंज कार्यालय में संपर्क साधा।

जंगल में गुलदार का शव पड़े होने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग भी जंगल की ओर रवाना हो गए। सूचना मिलने पर गनियाद्योली स्थित रेंज कार्यालय से वन कर्मियों की छह सदस्यीय टीम जंगल की ओर रवाना हुई। देर शाम वन विभाग की टीम ने गुलदार का शव कब्जे में ले लिया। वन दरोगा संजय रावत के अनुसार गुलदार की उम्र तकरीबन आठ वर्ष प्रतीत हो रही है। नर गुलदार के आपसी संघर्ष में मारे जाने का अंदेशा है हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे