हरदोई: बावन चुंगी पर हुए बवाल में की गई फायरिंग से मची भगदड़, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

हरदोई, अमृत विचार। तीन दिन पहले हुई कहासुनी इस हद तक पहुंच गई कि पहले बवाल फिर उसके बाद फायरिंग होने लगी। बीच आबादी में फायरिंग होने से वहां दहशत फैल गई। बवाल करने वालों के खिलाफ गुस्साए लोग सड़क पर आ कर नारेबाज़ी करने लगे,जिससे तनाव जैसे हालात हो गए। उसी बीच पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचें सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने लोगों को समझाया। उन्होने बताया कि सारे मामले की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि तीन दिन पहले कोतवाली शहर इलाके के बावन चुंगी निवासी दीपक और रानू शुक्ला के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। जैसा कि दीपक का आरोप है कि उसी बात पर सोमवार कई शाम को रानू शुक्ला उसके मकान पर पहुंचा और उसे गाली-गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। कुछ लोगों का कहना है कि कई राउंड फायर किए गए, जिससे वहां दहशत फैल गई। इस तरह से बीच आबादी में फायरिंग करने से गुस्साए लोग सड़क पर आ कर नारेबाज़ी करने लगे। जिससे वहां जाम जैसे हालात हो गए।
इसका पता होते ही सीओ सिटी अंकित मिश्रा और एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंनें भीड़ को समझाया और ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि सारे मामले की जांच की जा रही है। उधर एसएचओ श्री पाण्डेय ने कहा कि तहरीर आई है।केस दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -सीतापुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत