JEE Advanced 2020 Result: लखनऊ के श्रेयांश ने हासिल की 424वीं रैंक

JEE Advanced 2020 Result: लखनऊ के श्रेयांश ने हासिल की 424वीं रैंक

लखनऊ, अमृत विचार। देशभर के आईआईटी संस्थानों में एडमिशन के​ लिए आयोजित हुई जेईई एडवांस का परिणाम जारी कर दिया गया है। पिछले साल की तरह से जेईई एडवांस में राजधानी के मेधावियों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। कृष्णा नगर निवासी श्रेयांश सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 424 हासिल की है तो …

लखनऊ, अमृत विचार। देशभर के आईआईटी संस्थानों में एडमिशन के​ लिए आयोजित हुई जेईई एडवांस का परिणाम जारी कर दिया गया है। पिछले साल की तरह से जेईई एडवांस में राजधानी के मेधावियों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। कृष्णा नगर निवासी श्रेयांश सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 424 हासिल की है तो वहीं इसी क्रम में शहर के शाश्वत गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 603, अमृतेश शर्मा ने 738, सुहानी बाजपेई 1713, नंदिनी दारूका ने 1990 रैंक हासिल की।

आईआईटी दिल्ली से पढ़ना चाहते हैं श्रेयांश
श्रेयांश सिंह आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत के साथ-साथ माता पिता को भी देते हैं। श्रेयांश ने बातचीत में बताया कि वह रोजना 8 घंटे और रविवार को 6 घंटे पढ़ाई करते थे, ​इसमें उनकी मां भी अहम रोल अदा करती थीं।

इंटरमीडिएट में था बेहतर परिणाम
सीएमएस कानपुर रोड के छात्र रहे श्रेयांश सिंह ने इंटरमीडिएट में 94.5% अंक हासिल किए थे। श्रेयांश के पिता सुधीर कुमार केन डेवलपमेंट अथॉरिटी लखीमपुर के सचिव और मां शिखा ग्रहणी हैं। श्रेयांश ने बताया कि उनका लक्ष्य हाईस्कूल से ही तय हो गया था कि वह कंप्यूटर इंजीनियर बनकर देश का नाम रोशन करेंगे।

देश में चिराग और कनिष्का टॉपर
जेईई एडवांस मे परिणाम में च‍िराग और कनिष्का ने इस परीक्षा में टॉप किया है, छात्र अपना परिणाम जेईई एडवांस परीक्षा 2020 का परिणाम result.jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। कैंडिडेट को यहां अपना जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर, अपनी जन्म-तिथि और अपने मोबाइल नंबर को भरकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे।