Pakistan Election Result: पाकिस्तान में धीमी गति से मतगणना जारी, किसी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के आसार

Pakistan Election Result: पाकिस्तान में धीमी गति से मतगणना जारी, किसी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के आसार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के बाद धीमी गति से जारी मतगणना की प्रक्रिया शनिवार को पूरी होने के करीब है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत मिलता प्रतीत नहीं हो रहा और नकदी संकट से जूझ रहे देश में राजनीतिक स्थिरता अब भी पूरा न होने वाला सपना लग रही है। नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।

 अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं। नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी। आम चुनावों के लिए मतदान बृहस्पतिवार शाम पांच बजे समाप्त हुआ था और इसके तुरंत बाद मतों की गणना शुरू हो गई। उम्मीद थी कि मतगणना के परिणाम शुक्रवार सुबह तक उपलब्ध हो जाएंगे लेकिन परिणाम की घोषणा में देरी के बाद मतों में हेर-फेर किए जाने की आशंका को बल मिला।

 पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली की 250 सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है और निर्दलीय उम्मीदवारों ने सर्वाधिक 99 सीट जीती हैं। इनमें से अधिकतर उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) द्वारा समर्थित हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 71, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 53 सीट और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने 17 सीट पर जीत हासिल की है।

 निर्दलीय उम्मीदवार भले ही खान की पार्टी के समर्थन से चुने गए हैं लेकिन वे किसी भी दल में शामिल हो सकते हैं, जिसके कारण अस्थिरता की आशंका है। पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ ने शुक्रवार शाम को घोषणा की थी कि वह गठबंधन सरकार बनाने के लिए विचार-विमर्श शुरू कर रहे हैं, लेकिन भविष्य की रूपरेखा सामने आने में कई दिन लग सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Pakistan : चुनाव के नतीजों के बीच इमरान खान को राहत, 12 मामलों में मिली बेल

ताजा समाचार

कानपुर में फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के बंदी रक्षक की पत्नी को धमकाकर 25 लाख हड़पे: अधिकारियों के आदेश पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला
कानपुर में लेखपाल के पिता समेत पांच की मौत ट्रेन की चपेट में आने से मौत: शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई घटना
कानपुर में कोयलानगर चौकी से 50 मीटर दूर कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग: दूर तक दिख रही लपटें...फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Bareilly: महिला टीचर का कारनामा! फर्जी कागजातों से ले लिया तीन करोड़ का लोन...अब फंसी
Vivekananda Jayanti 2025: सीएम योगी ने स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर किया नमन 
Vivekananda Jayanti 2025: स्वामी विवेकानंद की जयंती आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि