भड़काऊ पर्चे बांटने के आरोप में दर्ज केस में शामिल होंगे तौकीर समेत 30 के नाम, बरेली के साथ कई जिलों और उत्तराखंड में भी बांटे गए हैं
बरेली, अमृत विचार : भड़काऊ पर्चे बांटने के आरोप में बुधवार को दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस मौलाना तौकीर समेत 30 लोगों के नाम शामिल करेगी। इन सभी को बुधवार को ही नोटिस दिए जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक ये पर्चे बरेली के साथ कई और जिलों और उत्तराखंड में भी बांटे गए हैं।
ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति दिए जाने और मस्जिदों-मदरसों में तोड़फोड़ के खिलाफ आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड पर इकट्ठे होने के बाद कलेक्ट्रेट तक मार्च करने और सामूहिक गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन शुरू करने का एलान किया है।
ज्यादा से ज्यादा भीड़ इकट्ठी करने के लिए कई दिन से पर्चे बांटे जा रहे थे। बुधवार को पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भड़काऊ पर्चे बांटने के आरोप में केस दर्ज किया था, इसके साथ मौलाना तौकीर और उनके समर्थकों को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस भी जारी किए थे।
नोटिस में कहा गया था कि प्रदेश में धारा 144 लागू है। चुनाव और त्योहार आने वाले हैं। इस माहौल में प्रदर्शन से शांति व्यवस्था खराब हो सकती है। लिहाजा कोई धार्मिक उन्माद फैलता है तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अब पुलिस इन सबके नाम एफआईआर में शामिल करने की बात कह रही है।
इन लोगों के नाम शामिल होंगे एफआईआर में: इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश शर्मा के मुताबिक पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब इसमें आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर, नदीम खां, डाॅ. नफीस खां, अफजाल बेग, मुनीर इदरीसी, रईस कुरैशी, जाहिद उर्फ डोबी, सलीम खां, कामरान, रुखसार, मौलाना अहसानुल हक,
हाफिज शराफत, फरहान, मोहम्मद रिजवान अंसारी, साजिद सकलैनी, फरहत खां, मोहम्मद मुस्तफा नूरी, सैय्यद रेहान अली, अनीस सकलैनी, मोहसिन उर्फ बब्बू, आजम तहसीनी, नदीम कुरैशी, राशिद खां, मिर्जा मस्सम बेग, अनवर रजा खां के नाम शामिल किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: पीडब्ल्यूडी का एक ओर कमाल...एक और फर्म को कर दिया मालामाल
