बदायूं के जिला अस्पताल पर स्वास्थ्य निदेशालय की नजर, हर वार्ड के सीसीटीवी कैमरे ठीक करने के दिए निर्देश
बदायूं, अमृत विचार। जिला अस्पताल में डाक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही पर नकेल कसने को अब सीधे स्वास्थ्य निदेशालय सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य निदेशालय ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि अस्पताल में लगाए गए सभी कैमरे चालू स्थित में रहें जिससे अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों की स्थिति पर भी नजर रखी जा सके। इसके साथ ही ओपीडी में कौन किस समय आता है इसकी निगरानी भी की जाए।
जिला अस्पताल में इन दिनों आलम यह है कि यहां पर डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं। एक्सरे रूम में अवैध उगाही पर हंगामा होना तो आम बात है वहीं ओपीडी में डॉक्टरों के न बैठने की शिकायत भी सीएमएस को मिलती रहती हैं। दो दिन पहले यहां ओपीडी में तीन डाक्टर नहीं बैठे थे। ओपीडी के बाहर मरीजों की लाइन लगी थी। यह नजारा लखनऊ स्थित स्वास्थ्य निदेशालय में देखा जा रहा था।
इस लापरवाही पर वहीं से सीएमएस को फटकार लगायी गयी और गैरहाजिर डॉक्टरों के बारे में पूछा गया जिस पर सीएमएस ने डॉक्टरों के राउंड पर होने की बात कह कर किनारा कर लिया। जबकि असली तो कुछ और ही है। स्वास्थ्य निदेशालय ने जिला अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल के सभी कैमरों को चालू स्थिति में रखा जाए। मुख्य रूप से ओपीडी के बाहर का कैमरा हर समय चालू स्थिति में हो जिससे मरीजों और डॉक्टरों पर नजर रखी जा सके। ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ने से कभी कभी परेशानी बन जाती है।
जिला अस्पताल में ब्लड की रिपोर्ट लेने के लिए जिला काउंटर पर भीड़ सबसे अधिक रहती है। यहां पर कैमरे तो हैं मगर वह अधिकांश बंद रहते हैं। इसलिए यहां पर होने वाले हंगामे की जानकारी न तो स्वास्थ्य निदेशालय को दी जाती है और न ही अस्पताल प्रशासन इस पर कोई संज्ञान लेता है।
इसी तरह पर्चा बनने वाले काउंटरों पर महिला पुरुषों की लाइन लगने पर अक्सर हंगामा होता है। यहां पर कैमरा तो लगे हैं मगर वह बंद रहते हैं। अन्य स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं। जो अधिकांश समय बंद रहते हैं। ब्लड बैंक को भी कैमरे से जोड़ा गया है। इमरजेंसी वार्ड में कैमरे लगे हैं वह हर समय चालू रहते हैं। महिला व पुरुष वार्ड के बाहर भी कैमरे हैं जो कभी कभी चालू किए जाते हैं।
जिला अस्पताल में करीब पचास कैमरे लगाए गए हैं जो संभवत सभी चालू हैं। स्वास्थ्य निदेशालय से आदेश जारी किया गया है कि अस्पताल के सभी कैमरे चालू रखे जाएं, इसलिए सोमवार को सभी कैमरे चेक किए जाएंगे और हर हाल में सभी कैमरे चालू कराए जाएंगे। अब अस्पताल की गतिविधियों पर स्वास्थ्य निदेशालय की नजर है इसलिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाएंगी।-डॉ. कप्तान सिंह - सीएमएस जिला अस्पताल
ये भी पढे़ं- बदायूं: घर के बाहर डाला कूड़ा, विरोध पर जान से मारने की कोशिश
