धोनी से तुलना चुभती है लेकिन उनके जैसा मेरे जीवन में कोई नहीं : ऋषभ पंत

धोनी से तुलना चुभती है लेकिन उनके जैसा मेरे जीवन में कोई नहीं :  ऋषभ पंत

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से ऋषभ पंत के मार्गदर्शक रहे हैं लेकिन एक ऐसा भी समय था जब भारत के पूर्व कप्तान से लगातार तुलना से वह इतने दबाव में आ जाते थे कि उनका ‘दम घुटने’ लगता था । दिसंबर 2022 में भयावह कार हादसे में चोटिल हुए पंत अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं । धोनी ही ऐसा शख्स हैं जिनसे वह जीवन की हर बात साझा करते हैं । उन्होंने स्वीकार किया कि कैरियर के शुरूआती दिनों में धोनी से तुलना उनके लिये काफी कठिन थी । पंत ने ‘स्टार स्पोटर्स’ की एक सीरिज में कहा,‘‘ मुझे बहुत बुरा लगता था। 

मैं 20 . 21 साल का था और कमरे में जाकर रोता था । इतना तनाव होता था कि मैं सांस नहीं ले पाता था । इतना दबाव था कि लगता था कि अब क्या करूं । मोहाली में मैने स्टम्पिंग का एक मौका गंवाया तो दर्शक धोनी धोनी चिल्लाने लगे।’’ पंत ने कहा,‘‘एम एस के साथ मेरे संबंध को मैं समझा नहीं सकता । ऐसा कोई होता है जिससे आप सब कुछ साझा कर सकते हैं । मैने एमएस के साथ हर चीज पर बात की है । मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैं उनसे ऐसी चीजों पर भी बात करता हूं जो किसी और के साथ नहीं कर पाता । मेरा उनसे इस तरह का संबंध है।’’ 

पंत ने कहा,‘‘ मुझे समझ ही नहीं आता था कि उनके साथ तुलना क्यो होती है । मैं टीम में आया ही था और लोग विकल्प की बात करने लगे थे । एक युवा से ऐसे सवाल क्यो किये जा रहे थे । यह तुलना क्यो हो रही थी । ऐसा होना नहीं चाहिये था । एक ने पांच मैच खेले हैं और दूसरे ने 500 । उनका इतना लंबा सफर रहा है तो यह तुलना बेमानी थी।’’ 

पंत ने कहा कि वह युवराज सिंह जैसे सीनियर के भी हमेशा ऋणी रहेंगे जिन्होंने टीम में आने पर उन्हें सहज महसूस कराया । उन्होंने कहा,‘‘मैं बहुत छोटा था और टीम में कई सीनियर खिलाड़ी थे । युवराज सिंह, एम एस, सभी सीनियर थे । इसमें समय लगा लेकिन उन्होंने कभी सीनियर होने का अहसास नहीं कराया । उन्होंने मेरा स्वागत गर्मजोशी से किया और सभी नये खिलाड़ियों का करते हैं ।

ये भी पढ़ें:- मेसी से नहीं होगा रोनाल्डो का सामना, क्रिस्टियानो इंटर मियामी के खिलाफ सीजन कप मैच से बाहर

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा