ऋतिक, टाइगर को लेकर नए युग की एक्शन फिल्म बनाएंगे सिद्धार्थ

ऋतिक, टाइगर को लेकर नए युग की एक्शन फिल्म बनाएंगे सिद्धार्थ

मुंबई। ऋतिक रोशन व टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वार’ पिछले साल गांधी जयंती पर रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि उन्हें दो बड़े सितारे मिले और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। आनंद ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “जब …

मुंबई। ऋतिक रोशन व टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वार’ पिछले साल गांधी जयंती पर रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि उन्हें दो बड़े सितारे मिले और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। आनंद ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “जब ‘वार’ की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी, तो मैं इसे एक अंग्रेजी फिल्म की तरह लिख रहा था। इसमें गाने नहीं थे, इसकी भाषा बहुत नई थी। जब मैं भाषा बोलता हूं, तो मुझे बोली जाने वाली भाषा से कोई मतलब नहीं है, यह फिल्म की भाषा है, जिस तरह से दृश्य सामने आते हैं।

प्रत्येक दृश्य का कंटेंट, जिस तरह से स्क्रीनप्ले सामने आती है, यह समयसीमा और चीजों को स्थानांतरित करने के लिहाज से थोड़ा जटिल था। यह एक अथक थ्रिलर की तरह था। मुझे नहीं पता था कि दर्शकों का पैलेट दो साल में क्या होगा।” आनंद ने कहा कि जब फिल्म सामने आई, तो यह बेहद समकालीन थी।

उन्होंने आगे कहा, “जब फिल्म कास्ट की गई, तो उसमें ऋतिक और टाइगर थे। यह एक ड्रीम कास्ट था और हम दो सुपरस्टार के एक साथ आने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। आजकल एक फिल्म पर एक अभिनेता को लेना बहुत कठिन है, और बोर्ड पर दो सुपरस्टार पाना एक सपने जैसा था। इसलिए, स्वाभाविक रूप से उम्मीदें अधिक थीं।”

उन्होंने आगे कहा, “बात यह है कि हमें ‘वार’ में दो एक्शन सुपरस्टार मिले, हमें एक बेंचमार्क सेट करना पड़ा। जब मैंने 2012 में एक्शन फिल्में बनाना शुरू

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा