ऐसा न हो, आपका एक पैर और एक हाथ टूट जाए.., युवाओं में बढ़ा अतीक का क्रेज! वायरल ऑडियो पर बना रहें Reels

ऐसा न हो, आपका एक पैर और एक हाथ टूट जाए.., युवाओं में बढ़ा अतीक का क्रेज! वायरल ऑडियो पर बना रहें Reels

प्रयागराज, अमृत विचार। ये जो लड़के कह रहे है वो काम आप करिये, इनकी बात आप काटिये मत। हमारे पास कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। ये जो कह रहे है। उसको कर दीजिये, इसी में आपके और आपके परिवार की भलाई है। ऐसा न हो कि आपका एक पैर, एक हाथ टूट जाए..., बता दें ये किसी फिल्म का डॉयलाग नहीं है। 

यह वही ऑडियो है जो अतीक अहमद ने फोन पर जमीन कब्जा करने को लेकर लोगों धमका था। जिसकी ऑडियो खूब वायरल हुई थी। मरहूम माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ़ अशरफ की मौत के बाद उसके उसके कई ऑडियो और वीडियो वायरल हुए। जिसमें एक ऑडियो काफी फेमस हो गया। जिस ऑडियो पर अब युवा जोश के साथ रिल्स बना रहे है। 

Untitled(12)

बता दें कि प्रयागराज ही नहीं समूचे उत्तर प्रदेश में ऐसे तमाम युवा इस समय इस वायरल ऑडियो पर अपनी फोटो और वीडियो के साथ चर्चा बटोरने में जुटे हैं। इंस्टांग्राम, और यूट्यूब पर रील्स और शार्ट वीडियो बनाकर खूब वायरल कर रहे है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

फिलहाल इस ऑडियो और वीडियो की अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है। इस ऑडियो को लेकर पुलिस महकमा भी अतीक की मौत के बाद जांच पड़ताल में जुटा था। सूत्रों के मुताबिक जांच में यह आवाज अतीक की ही बताई गई थी।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : कारसेवकों का जत्था रामलला के दर्शन के लिए निकला