52 दिन से युवक लापता, ट्रू कालर पर डाला ले जाने वाले का नंबर तो दर्शाया एसपी पीलीभीत..परिवार भी हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। 52 दिन पहले एक ठेकेदार युवक को मजदूरी के लिए साथ ले गया और अभी तक कुछ पता नहीं लगा। परिजन ने छानबीन बाद बात की तो ठेकेदार भी अभद्रता करने लगा। उसका नामवर ट्रू कालर पर एसपी पीलीभीत दर्शाता रहा। अब परिजन ने एसपी से मामले की शिकायत की है। उधर थाना पुलिस अनभिज्ञता जता गई है। 

शहर के मोहल्ला मोहम्मद वासिल निवासी नैयमत  बी पत्नी फकरुद्दीन ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका पुत्र अजरूद्दीन  (25) को करीब एक माह 22 दिन पहले मोहल्ला तकिया का एक व्यक्ति भिकारीपुर के ईट भट्ठे पर काम कराने की बात कहकर ले गया था। 

मगर भिकारीपुर के भट्ठे पर ले जाने की बजाए उसे हरियाणा में बादली इलाके के भट्ठे पर ले गया।  इसकी जानकारी परिवार को भी नहीं दी गई थी। जब बेटे का पता नहीं चला तो मोहल्ले के लोगों ने बताया। भट्ठे पर ले जाने वाले व्यक्ति का नंबर तलाशकर कॉल की तो पता उसने अजरूद्दीन के लापता होने की बात कहकर टाल दिया। काफी तलाशने के बाद भी पुत्र का पता नहीं लग सका है। आरोपी ने बाद में ये कहना शुरू कर दिया कि बेटे की खुद ही तलाश करों। गाली गलौज कर धमकी देने लगा। बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाई।

ट्रू कालर पर खुद को दिखा रहा पीलीभीत एसपी
पीड़ित की ओर से की गई शिकायत में यह भी बताया है कि आरोपी खुद को ट्रू कालर पर पीलीभीत एसपी दर्शा रहा है। इस चेक किया तो यह बात निकलकर सामने आई। इसके बाद परिवार और डरा सहमा है।

इस तरह की कोई शिकायत अभी तक किसी ने कोतवाली आकर नहीं की है। मामले की जानकारी कराई जाएगी। - नरेश त्यागी, कोतवाल

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: ईंधन के लालच में जोखिम में डाली जान, अफसर बोले- जंगल में ग्रामीण की करा रहे तलाश, घटना अभी पूरी तरह साफ..जांच जारी

 

संबंधित समाचार