पराक्रम दिवस : जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस, दी पुष्पांजलि

राम सनेही घाट / बाराबंकी, अमृत विचार। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती हनुमान मंदिर सुमेरगंज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर बोले 15 अगस्त 1947 में बनाई गई सरकार के बारे में कोई जान नही सका। लेकिन गुमनामी बाबा के नाम विख्यात अयोध्या में रहकर जीवन समाप्त कर दिया था। देश के प्रति समर्पण भाव आजके नौजवानों को संदेश पहुंचे।
राजेश सिंह ने कहा कि आज जयंती के अवसर पर कहा कि नेताजी ने नौजवानों से कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।यह कहते हुए कहा कि 7,32000 देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी तभी आज यह भारत स्वतंत्र हुआ है। तमाम साजिसों के बाद आज हर युवा आज भी नेता जी को याद करता है। मास्टर गंगाबक्स सिंह ने कहा कि नेताजी देश की अमूल्य धरोहर थे। भारत में जो उस समय परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुए आजादी दिलाई। गुमनामी बाबा की समाधि गुप्तारघाट अयोध्या में है। आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि आज के नौजवानों को इसके बारे बतावें ताकि इतिहास में हमेशा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सभी के हृदय में बने रहें।
कार्यक्रम में इन्द्र प्रताप सिंह, मास्टर गंगाबक्स सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, राकेश सिंह मुन्ना सुरेन्द्र कौशल पुत्तन बाबा, गोविंद गुप्ता ,प्रेम गुप्ता ,प्रवीण कुमार सोनी ,तेज बहादुर सिंह आदि लोगों की मौजूदगी रहे।
ये भी पढ़ें -गोंडा : छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृखंला बनाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश