अमित शाह ने कहा- राम मंदिर युगों तक अविरल सनातन संस्कृति का प्रतीक रहेगा

अमित शाह ने कहा- राम मंदिर युगों तक अविरल सनातन संस्कृति का प्रतीक रहेगा

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर में राम लला विराजमान के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद सोमवार को यहां कहा कि यह करोड़ों रामभक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है और यह मंदिर युगों-युगों तक अविरल अविनाशी सनातन संस्कृति का प्रतीक रहेगा। 

अयोध्या में इस अनुष्ठान के संपन्न होने के बाद शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा , “ पांच सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई। आज का दिन करोड़ों रामभक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है। आज जब हमारे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, तब असंख्य रामभक्तों की तरह मैं भी भावविभोर हूं। इस भावना को शब्दों में समेट पाना संभव नहीं है। इस पल की प्रतीक्षा में न जाने हमारी कितनी पीढ़ियां खप गईं, लेकिन कोई भी डर और आतंक रामजन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के संकल्प और विश्वास को डिगा नहीं पाया। 

आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह संकल्प सिद्ध हुआ है। इसके लिये मैं हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करता हूं।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा , “ आज के इस पावन दिन मैं सदियों तक इस संघर्ष और संकल्प को जीवित रखने वाले महापुरुषों को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने अनेक अपमान और यातनाएं सहीं, पर धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा। 

विश्व हिंदू परिषद्, हजारों श्रेष्ठ संत और असंख्य नामी-गुमनामी लोगों के संघर्ष का आज सुखद व सुफल परिणाम आया है। यह विशाल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक अविरल अविनाशी सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा। जय श्री राम जय श्री राम…। ” उल्लेखनीय है कि शाह ने इस अवसर पर यहां बिड़ला मंदिर में पूजा अर्चना की। 

ये भी पढे़ं- टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 फरवरी तक के लिए स्थगित

 

ताजा समाचार

भाजपा ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डालेगी मोदी सरकार
NCLT ने CCI के फैसले को रखा बरकरार, Play Store से सभी गोपनीय जानकारी हटाएगा गूगल
लखीमपुर खीरी के कटुईपुरवा गोलीकांड में एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक बरामद
Kanpur: थ्रीडी चश्मा पहनकर डॉक्टरों ने की पहली सर्जरी, पेट के ऑपरेशन में पहले से ज्यादा स्पष्ट दिखे अंदरूनी अंग
Kanpur: युवा संसद में आदित्य, वाद-विवाद में वैभव विजेता, सीएसजेएमयू में हुए विविधोत्सव में किया शानदार प्रदर्शन
पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को 10 बार सांप से डंसवाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा