तमिलनाडु: तंजावुर जिले में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

तमिलनाडु: तंजावुर जिले में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

तंजावुर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेतुबावचात्रम में एक वैन के दीवार से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, वैन में 11 लोग सवार थे और ये लोग तूतीकोरिन से वेलनकन्नी जा रहे थे। देर रात यह वैन सेतुबावचात्रम में ईस्ट कोस्ट रोड पर मनोरा के पास दीवार से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि घायलों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पट्टुकोट्टई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। 

ये भी पढ़ें -  75वां गणतंत्र दिवस: देश के विभिन्न राज्यों से आई साड़ियों से सजेगा कर्तव्य पथ

ताजा समाचार