पीलीभीत: मेज पर नहीं बिछी चादर तो विधायक गुस्साए, ईओ से बोले- ऐसे चलाएंगे नगरपालिका, शिकायत ऊपर तक जाएगी...
फोटो- पूरनपुर में स्वच्छता अभियान के तहत सड़क पर झाड़ू लगाते विधायक बाबूराम पासवान और अन्य भाजपा पदाधिकारी।
पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार: भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का गांव-गांव शंखनाद करते हुए भारत विकसित संकल्प यात्रा का अंतिम पड़ाव नगर में रहा। शुक्रवार को स्टेशन चौराहे पर यात्रा पहुंची। जहां अव्यवस्था देखकर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री का पारा चढ़ गया। विधायक ने नगर पालिका के अधिशासी अभियंता (ईओ) को फटकार लगा दी। पूछा कि कैसे अधिकारी हो कि कर्मचारी आपकी सुनते ही नहीं हैं। इसकी शिकायत ऊपर तक जाएगी।
यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. विनोद तिवारी और नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता थे। अतिथि पहुंचते तो उनके बैठने का इंतजाम ठीक नहीं था। मेज पर चादर तक नहीं पड़ी थी। अतिथि इससे नाराज हो गए। पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी को फोन करके मामले की शिकायत की। बाद में वापस आकर बैठे।
इस बीच विधायक ने ईओ को बुलाकर पूछा कि इतनी अव्यवस्था क्यों है? आप अधिकारी हैं तो कर्मचारी आपकी क्यों नहीं सुनते हैं। क्या ऐसे ही नगरपालिका चलाएंगे? ईओ खामोश खड़े रहे। विधायक बाबूराम ने उनसे दो-टूक कहा कि तैयारी कर लीजिए। शिकायत ऊपर तक जाएगी। फिर अतिथियों ने योजनाओं का बखान करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
विधायक ने कहा कि सरकार गरीब, मजदूर, किसान, महिला और नौजवान सबके हित में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इस दौरान पूर्व मंत्री और नगर पालिका अध्यक्ष ने भी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का जिक्र किया। यात्रा में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे थे। आम लोग कर्मचारियों के पास विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेने पहुंचते रहे। अतिथियों ने स्टेशन परिसर स्थित मंदिर के बाहर स्वच्छता अभियान भी चलाया।
कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी नगर पालिका की थी। असल में टेंट कर्मी की तरफ से अतिथियों की मेज पर चादर बिछाने को रह गई थी। बाद में फौरन चादर डलवा कर विधिवत रूप से कार्यक्रम किया गया--- केके सोनकर, ईओ, नगर पालिका पूरनपुर।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जर्जर और झूलते तारों से शहरवासी परेशान, आखिर कब होगा समाधान?