अल्मोड़ा के पांच इंस्पेक्टर इधर से उधर
.jpeg)
अल्मोड़ा, अमृत विचार। डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बीते दिवस प्रदेश में एक साथ 16 इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। जिनमें पांच इंस्पेक्टर अल्मोड़ा जिले के शामिल हैं। तबादलों के साथ ही अल्मोड़ा जिले में पांच नए इंस्पेक्टरों को तैनाती भी मिली है। डीआईजी ने सभी को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति लेने के आदेश दिए हैं।
डीआईजी कार्यालय की ओर से इंस्पेक्टर के तबादलों की सूची जारी की गई सूची के मुताबिक अल्मोड़ा कोतवाली के एसओ अरुण कुमार को पिथौरागढ़ भेजा गया है। वहीं इंस्पेक्टर राजेश कुमार और नासिर हुसैन को भी पिथौरागढ़ तैनाती मिली है। इसके अलावा श्वेता अधिकारी व अजय लाल साह को बागेश्वर में तैनाती दी गई है।
डीआईजी ने जिले में पांच इंस्पेक्टर भी भेजे भी हैं। इनमें उधमसिंह नगर से जगदीश सिह देउपा और बसंती आर्य शामिल हैं। इसके अलावा बागेश्वर से राजेंद्र सिंह रावत व त्रिलोक राम और पिथौरागढ़ से हिमांशु पंत को अल्मोड़ा भेजा गया है। डीआईजी ने सभी इंस्पेक्टर्स को तत्काल तय जिले में तैनाती लेने के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि सभी तबादले लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिए गए हैं।