Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर परिवहन निगम की बसों में हुआ बदलाव, रूट से निकलने से पहले होगी आरती, देखें- VIDEO
फर्रुखाबाद से सुबह निकलने वाली परिवहन निगम की बसों में बदलाव हुआ।
.jpg)
फर्रुखाबाद से सुबह निकलने वाली परिवहन निगम की बसों में बदलाव हुआ। अब पूरे रास्ते भर में यात्री भजन कीर्तन का आनंद लेंगे।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। राम जन्मभूमि अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा से पहले परिवहन निगम की बसों में भगवान राम की आरती शुरू कर दी गई है। सुबह बसों के रवाना होने से पहले बस में मर्यादा पुरुषोत्तम की आरती होगी, इसके बाद भजन कीर्तन का आनंद लेते हुए यात्री यात्रा करेंगे। इस तरह की दो नई बसे जिले में देर रात पहुंच गई हैं। जिनमें सवार होकर यात्रियों ने भजनों का आनंद लिया। एआरएम आरएस यादव ने बताया कि यह व्यवस्था सभी बसों में लागू की जाएगी।
फर्रुखाबाद: अब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का गुणगान करेगी परिवहन निगम की बसें, सुबह बस के रवाना होने से पहले होगी भगवान राम की आरती। pic.twitter.com/qsVdbYJU02
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) January 17, 2024
एआरएम यादव में बताया कि अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूरा देश भगवान राम के गुड़गांन करता दिखाई दे रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश का परिवहन विभाग भी से पीछा नहीं है । फर्रुखाबाद पहुंचीं रोडवेज की दो नई बसों में भगवान राम की आरती और भजन शुरू हो गए हैं। बसों के आते ही लोगों ने भगवान राम की आरती का आनंद लिया।
रोडवेज बस से यात्रा करने के दौरान अब यात्री भगवान राम के भजनों को सुन कर आत्मिक आनन्द,मानसिक शांति की अनुभूति कर सकेंगे। एआरएम ने बताया कि व्यवस्था परिवहन निगम की सभी बसों में लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि 500 साल बाद यह शुभ घड़ी आई है।जिसका लाभ देश भर का प्रत्येक व्यक्ति उठा सके इस बजह यह व्यवस्था लागू की गई है।
ये भी पढ़ें- UP Board Exam 2024: परीक्षा से डरे नहीं विद्यार्थी, त्योहार की तरह मनाएं इसका जश्न, इस तरह से करें तैयारी