काशीपुर: फर्जी नाम से सीमेंट रिलीज कराने कोर्ट में पहुंचे वांछित आरोपी को पकड़ा

काशीपुर: फर्जी नाम से सीमेंट रिलीज कराने कोर्ट में पहुंचे वांछित आरोपी को पकड़ा

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए सीमेंट को फर्जी नाम से रिलीज कराने की कोशिश करने के आरोपी को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद भी इस घटना में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कुंडा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि 05 जून, 2023 को काशीपुर पुलिस ने अलीगंज रोड स्थित पैराडाइज कॉलोनी के पास छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। पुलिस ने मौके से कई नामी कंपनियों का सीमेंट जब्त किया था। पुलिस ने ग्राम उझहरी, मुरादाबाद निवासी कमल सागर को गिरफ्तार किया था। जबकि भोट रामपुर निवासी वसीम फरार चल रहा था।

इस केस की विवेचना कुंडा थाना प्रभारी ही कर रहे हैं। बरामद सीमेंट रिलीज कराने के लिए कोर्ट में मुनाजिर के नाम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसकी भनक लगने पर पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि वर्तमान में मुनाजिर दिल्ली की एक जेल में बंद है। छानबीन में रिलीज अर्जी भोट रामपुर निवासी नदीम की ओर से लगाने की बात सामने आई। जो कि नकली सीमेंट मामले में वांछित था। पुलिस ने आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर लिया और कोर्ट में पेश किया। 

ताजा समाचार

Rampur: कैमरे से आंख लड़ते ही चोर की हवाइयां उड़ीं, मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ा…सामान छोड़कर भागा
प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, सुरक्षा से जुड़े कई बड़े फैसलों का हो सकता है एलान
न्यू कानपुर सिटी में भूमि अर्जन की स्वीकृति शासन से मिली, एग्रिमा कंपनी अधिग्रहण से पहले करेगी जनसुनवाई, दो महीने दिये गये
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली नई याचिकाओं पर विचार करने से किया इनकार
पत्नी ने किया गाली देने का विरोध तो सिरफिरे पति ने कर दिया गंजा, जानें पूरा मामला
Kanpur Central Station की ऐतिहासिक बिल्डिंग बचाने की कोशिश: रेलवे ने आईआईटी से मांगा सहयोग