संभल : शहर में 15 से होंगे संकल्प यात्रा कार्यक्रम, तैयारी में जुटे अफसर
संभल, अमृत विचार। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम 15 जनवरी से 19 जनवरी तक संभल शहर क्षेत्र में होंगे। जिसकी तैयारियों में विभिन्न विभागों के अधिकारी जुटे हैं। एसडीएम ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम 15 जनवरी को आंबेडकर पार्क रेलवे स्टेशन हातिम सराय, बृजरतन सुंदर आर्य कन्या इंटर कॉलेज ठेर, 16 जनवरी को बीडी इंटर कॉलेज सरायतरीन, एमजीएम कॉलेज संभल, 17 जनवरी को मनोकामना इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज संभल, 18 जनवरी को नगर पालिका संभल, प्रेमशंकर वाटिका हल्लू सराय, 19 जनवरी को सैनी धर्मशाला कोटला सरायतरीन में होंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों को जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने कार्यालय में बैठक कर अफसरों से कार्यक्रम को लेकर हुईं तैयारियों की जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। बैठक में ईओ नगर पालिका रामपाल सिंह, डॉ.सुनील कुमार त्यागी, एसडीओ प्रथम बिजली विभाग यशपाल सिंह, इंटर कॉलेजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : संभल : नवविवाहिता बोली- साहब! पति के साथ नहीं रहना...प्रेमी से करा दो शादी
