बाराबंकी: 22 को हर घर, हर घाट और हर मंदिर में होगा दीपोत्सव, जानिये प्रशासन क्या कर रहा बड़ी तैयारी...

बाराबंकी: 22 को हर घर, हर घाट और हर मंदिर में होगा दीपोत्सव, जानिये प्रशासन क्या कर रहा बड़ी तैयारी...

बाराबंकी। 22 जनवरी को सायंकाल हर घर, हर घाट और हर मंदिर में दीपोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन होगा।16 से 22 जनवरी तक प्रत्येक देव मंदिर में राम संकीर्तन किया जाएगा।देव मंदिरों में अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी कराया जाएगा। सभी नगर एवं गांव में 14 जनवरी से एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार की देर शाम अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में जिले में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मोहर लगाई।

जिलाधिकारी  सत्येंद्र कुमार आज कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि  जनपद स्तर पर  नगर पालिका परिसर से तथा ब्लॉक स्तर पर खंड विकास कार्यालय से सफाई अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। उन्होंनेसंबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित कार्यों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता से करने के निर्देश दिए।

Untitled-37 copy

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी अधिकारीगण आपसी समन्वयता के साथ ड्यूटी के अनुसार कार्य एवं कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करेंगे। जिससे आम नागरिक को कोई असुविधा न होने पाए । उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए  कि सभी कार्यालय में 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, जिससे प्लास्टिक एवं गंदगी की सफाई करके परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाए।

Untitled-38 copy

इसके साथ ही सभी कार्यालय में 22 से 26 जनवरी तक विशेष प्रकाश की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में बनाया गया है। इस पर किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए। इन मार्गो पर सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा इन मार्गों पर मानस व रामायण की चौपाइयों के साथ बनी होर्डिंग तथा साइनेज लगाए जाएं।  कहा कि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर जितने भी शौचालय हैं उनको जीपीएस से टैग किया जाए तथा शौचालय की साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था भी की जाए।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित करने की योजना, यातायात कार्यालय में ही रखे रह गए 'SLM'