मुरादाबाद : कोहरे की मार ने रोक दी ट्रेनों की चाल, पुरबिया एक्सप्रेस ने देर से चलने का बनाया रिकॉर्ड

मुरादाबाद : कोहरे की मार ने रोक दी ट्रेनों की चाल, पुरबिया एक्सप्रेस ने देर से चलने का बनाया रिकॉर्ड

मुरादाबाद। रेलवे में फॉग सेफ डिवाइस और जीपीएस से भी ट्रेनों का संचालन समयबद्ध नहीं हो पा रहा है। कोहरे ने अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। जिसकी वजह से यात्री स्टेशन पर भटक रहे हैं। सनसनाती हवा बड़ी परेशानी उत्पन्न कर रही है।

कोहरे की वजह से सुबह पहुंचने वाली ट्रेनों के विलंब से चलने का क्रम कुछ ऐसे है- सुबह के 11:02 बजे आने वाली गरीब रथ 43 मिनट देर से चल रही है। अवध-असम एक्सप्रेस भी 33 मिनट प्रभावित है। राजधानी एक्सप्रेस को यहां 10:47 बजे आना था। वह 1:19 बजे आएगी।

पुरबिया एक्सप्रेस ने पांच घंटे देर से चलने का रिकॉर्ड बना दिया। हिमगिरी एक्सप्रेस भी 3:33 घंटे देर यानी 1:38 बजे पहुंचेगी। कुंभ एक्सप्रेस 1:26 घंटे विलंब से चल रही है। अप दिशा की अवध असम एक्सप्रेस 3:55 घंटे विलंबित हे। देहरादून एक्सप्रेस 8:21 घंटे देर से 3:11 बजे आएगी। जननायक, न्यूजलपाईगुड़ी, वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस भी देर से चलने को सूचित है। सियालदह एक घंटे और जनसाधारण स्पेशल चार घंटे देर से चल रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कलेक्ट्रेट की सड़क पर जाम में फंसे एसएसपी तो आया गुस्सा, जानिए फिर क्या हुआ? Video Viral