राजनाथ सिंह सोमवार को दो दिवसीय ब्रिटेन की यात्रा पर होंगे रवाना, ब्रिटिश समकक्ष के साथ करेंगे बैठक
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को इंग्लैंड की दो दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि रक्षा मंत्री के साथ रक्षा मंत्रालय का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) , सेवा मुख्यालय , रक्षा विभाग, और रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री अपने ब्रिटिश समकक्ष ग्रांट शाप्स के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के बीच रक्षा, सुरक्षा और औद्योगिक सहयोग के व्यापक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
सिंह के ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करने और विदेश, राष्ट्रमंडल तथा विकास मामलों के मंत्री डेविड कैमरन के साथ बैठक करने की भी उम्मीद है। वह ब्रिटेन के रक्षा उद्योग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उद्योग जगत के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे तथा वहां भारतीय समुदाय से मिलेंगे।
ये भी पढे़ं- जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने कोर्ट में जज के सामने जोड़े हाथ, रोते हुए बोले बेहतर होगा जेल में ही मर जाऊं