Chitrakoot News: हाईटेंशन तार पर बैठा युवक, गमछे से फांसी लगाने की कोशिश, तार काटकर बचाई जान...

कानपुर में 22 जनवरी को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने तलाशी अभियान चलाया है।

Chitrakoot News: हाईटेंशन तार पर बैठा युवक, गमछे से फांसी लगाने की कोशिश, तार काटकर बचाई जान...

चित्रकूट में एक युवक ने शनिवार शाम बिजली के हाईटेंशन तार पर बैठकर गमछे से फांसी लगाने की कोशिश की। इससे वहां हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा।

चित्रकूट, अमृत विचार। एक युवक ने शनिवार शाम बिजली के हाईटेंशन तार पर बैठकर गमछे से फांसी लगाने की कोशिश की। इससे वहां हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद तार काटकर इसे नीचे उतारने में कामयाबी पाई और अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना इंदिरानगर की है। बताया जाता है कि शनिवार शाम लगभग चार बजे यहां एक युवक, जो बिहार का बताया जाता है, पहुंचा और खंभे से मोहल्ले के निवासी लखन सोनकर के खेत में बेर के पेड़ पर चढ़कर बैठ गया। लोगों ने उसे उतरने के लिए कहा लेकिन वह और ऊपर चढ़ गया। 

इसके बाद वह पेड़ के बगल से गुजरी हाईटेंशन लाइन की ओर बढ़ने लगा। इस पर लोगों ने थाने में सूचना दी। पुलिस ने बिजली विभाग को फोन कर आपूर्ति बंद कराई। मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार आदि ने उतारने का प्रयास किया तो वह तारों के बीच बैठ गया और गमछे का फंदा बनाकर गले में डाल लिया। यह देखकर नीचे खड़े लोगों के हाथ-पैर फूल गए। 

किसी तरह अधिकारियों ने इसे बातों में उलझाया और खंभे से तार काट दी। इससे वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया। पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। उंसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त बिरजू कुमार सिंह (35) पुत्र मोहन सिंह निवासी पिहरडीह रोहतास (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस इसी आधार पर उसके परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश में है। इस संबंध में रोहतास थाने से बात की गई है। बताया जाता है कि युवक किसी ट्रेन से उतरकर यहां पहुंचा था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: 22 जनवरी को लेकर सेंट्रल पर बढ़ी सतर्कता, GRP की किलेबंदी, चला तलाशी अभियान