बरेली: सड़क चौड़ीकरण के साथ टोल प्लाजा होगा तैयार, लोगों की जेब होगी ढीली

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर से खुटार तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर से खुटार तक चल रहे फोरलेन के निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी, हालांकि काम पूरा होने के बाद लोगों की जेब पर भार भी पड़ेगा। शाहजहांपुर-पुवायां के बीच महमंदपुर-रजऊ में टोल प्लाजा का निर्माण भी जल्द पूरा हो जाएगा।

मंडलायुक्त के निर्देश पर एनएचएआई ने काम में तेजी के लिए मजदूरों की संख्या भी बढ़ा दी है। काम पूरा करने के लिए दिसंबर 2024 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। एनएचएआई से मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर से खुटार होते हुए पलिया बार्डर तक बनने वाले 731 राष्ट्रीय राजमार्ग की कीमत 338 करोड़ रुपये है, इसमें शाहजहांपुर से पुवायां के बीच पड़ने वाले दो पुल सिंधौली, कोरोकुईयां और खुटार से पुवायां के बीच भैंसी पुल का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया। 

वहीं, टोल प्लाजा पर ट्रकों से मिट्टी डाल जगह को समतल किया जा रहा है। टू लेन टोल प्लाजा का निर्माण कार्य और सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य लगभग एक साथ पूरा होगा। इससे शाहजहांपुर से पुवायां आने-जाने वाले वाहन चालकों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। साथ में सबसे ज्यादा दिक्कत बंडा क्षेत्र के लोगों को होगी। इनको दो टोल प्लाजा एक सबली कटेली पुवायां बंडा रोड और दूसरा टोल महमंदपुर रजऊ शाहजहांपुर रोड पर देना होगा। साथ ही सिंधौली, पुवायां, शाहजहांपुर वालों को भी टोल टैक्स भरना होगा।

पुवायां में बनाए जा रहे दो बाईपास
एनएचएआई के पीडी बीपी पाठक ने बताया कि शाहजहांपुर से पलिया बार्डर तक दो बाईपास पुवायां तहसील में बनाए जाने हैं। जिसमें एक बाईपास सिंधौली थाना क्षेत्र के महुआ पाठक से बड़ागांव के पीछे होते हुए पुवायां के पीछे से होते धारा गांव से खुटार रोड को जोड़ेगा, जोकि आठ किलोमीटर और दूसरा बाईपास खुटार में बनेगा जोकि चार किलोमीटर है। कुल 12 किलोमीटर के दो बाईपास बनेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सैकड़ों मरीज पर जिला अस्पताल एक फिजिशियन के सहारे

संबंधित समाचार