बरेली: जिला महिला अस्पताल में ट्रांसफार्मर बॉक्स में आग से मची खलबली
सीएमएस कार्यालय के पास बॉक्स में आग लगने के बाद हुए तेज धमाके

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में मंगलवार सुबह सीएमएस कार्यालय के बाहर बिजली कम्पाउंड में लगे ट्रांसफार्मर के बॉक्स में तेज धमाके से आग लग गई। इससे स्टाफ और मरीजों में खलबली मच गई। स्टाफ ने आधे घंटे के बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। करीब एक महीने पहले 28 नवंबर को जिला महिला अस्पताल में एसएनसीयू में आग लगी थी।
ट्रांसफार्मर बॉक्स में सुबह करीब 10:40 बजे अचानक से तेज धमाका हुआ। अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारी दौड़ते हुए बाहर की ओर आए तो देखा ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई थी। जिला महिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट उपेंद्र, राजेश और एसएन पांडेय के साथ अस्पताल के बिजली कर्मचारियों ने फायर उपकरणों के मदद से बॉक्स से निकल रही आग को बुझाया। वहीं आग लगने के बाद फौरन संबंधित फीडर को फोन कर सप्लाई रुकवाई गई।मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने करीब चार घंटे में ट्रांसफार्मर को ठीक किया गया। सीएमएस कार्यालय के पास ट्रांसफार्मर होने से हादसे का डर बना हुआ है।
अस्पताल में ट्रांसफार्मर के बॉक्स में अचानक आग लग गई थी। फौरन बिजली विभाग को सूचित किया गया। मरम्मत कार्य पूर्ण हो गया है। कुछ घंटों के बाद अस्पताल की सप्लाई भी चालू हो गई थी। -डॉ. त्रिभुवन प्रसाद, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल।
ये भी पढ़ें- बरेली: सरकार कानून वापस लेने के साथ चालकों का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा भी कराए