काशीपुर: प्राचार्या के घर घुसे चोर, लॉक नहीं खुलने पर भागे

काशीपुर, अमृत विचार। चोरों ने चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या के यहां धावा बोल दिया, लेकिन कमरे के लॉक नहीं खुलने पर चोर बाहर लटके कपड़े आदि ले गये। वहीं चोरों ने गली में खड़े वाहनों को भी खोलने का प्रयास किया।
आईटीआई थाना क्षेत्र के श्री गांधी आश्रम गौशाला के पीछे द्रोण विहार पॉश कालोनी है।
सोमवार की देर रात कंबल ओढ़े दो चोर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत के घर में घुस गये। चोरों ने काफी देर तक कमरे के दरवाजों का लॉक खोलने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। बताया जा रहा है कि चोरों ने कालोनी की गली में खड़ी कारों के लॉक खोलने का भी प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि घर में घुसने से पहले चोरों ने कालोनी की रैकी की । सीसीटीवी फुटेजमें भी कंबल ओढ़े दो लोग दिखाई दे रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।