किच्छा: वाहन दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, महिला सरगना गिरफ्तार

किच्छा: वाहन दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, महिला सरगना गिरफ्तार

किच्छा, अमृत विचार। सरकारी योजना के तहत लोगों को आधे दाम पर वाहन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह की महिला सरगना को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बीते 7 दिसंबर को ग्राम धनेली उत्तर, जिला रामपुर, यूपी निवासी नितिन गंगवार ने पुलभट्टा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि सनराइज कॉलोनी, बारादरी, जिला बरेली, यूपी निवासी राजवीर कौर पत्नी सुरेंद्र सिंह,  ग्राम इटव्वा, थाना नानकमत्ता निवासी बिट्टू टुरना पुत्र हरदीप सिंह एवं ग्राम करमचा, थाना मिलक, जिला रामपुर, यूपी निवासी बलजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह ने षड्यंत्र रचकर फर्जी वर्दी धारण कर फर्जी चेक व कागजात बनाकर पीड़ित से 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नामजद आरोपी राजवीर कौर को वादी नितिन गंगवार की मदद से रुद्रपुर स्थित इंदिरा चौक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राजवीर कौर ने बताया कि शिकायतकर्ता नितिन गंगवार, शुभम कुमार तथा महिला के रिश्ते के भतीजे गुरविंदर सिंह निवासी मिलक, जिला रामपुर से सस्ते दामों में वाहन उपलब्ध कराने की बात हुई थी।

राजवीर कौर की मौसेरी बहन बलजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी करमचा, थाना मिलक, जिला रामपुर ने शिकायतकर्ताओं को उससे मिलवाया था। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला के विरुद्ध उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभियोग दर्ज हैं। महिला अपने साथी रंजीत, बिट्टू टुरना, बलजीत कौर के साथ मिलकर कई लोगों को ठग चुकी है।

थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि बीते 28 मार्च को आरोपियों के खिलाफ बरेली में भी एक मुकदमा दर्ज है। महिला अपने गिरोह के साथ मिलकर वाहन दिलाने के नाम पर पूरनपुर निवासी महिपाल, पंतनगर निवासी सुखदेव सिंह, पूरनपुर पीलीभीत निवासी सुखविंदर सिंह के साथ करोड़ों रुपये की ठगी कर चुकी है। पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार